छपरा. सोमवार से Shardiya Navratri 2022 प्रारंभ हो रहा है. मां दुर्गा की आराधना के लिये मंदिरों व पूजा पंडालों में विशेष तैयारियां की गयी है. घरों में भी कलश स्थापना को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है. शहर के नारायण चौक स्थित दुर्गा मंदिर, भगवान बाजार दुर्गा मंदिर, गुदरी देवी मंदिर, मौना साढ़ा रोड दुर्गा मंदिर, काली बाड़ी समेत शहर के सभी देवी स्थानों पर पूजा अर्चना को लेकर विशेष तैयारियां की गयी हैं. वहीं तेलपा, गांधी चौक, सलेमपुर, पंकज सिनेमा रोड, नगरपालिका चौक, दर्शन नगर, कटरा, श्याम चौक स्थित पूजा पंडालों में भी कलश स्थापना की जायेगी.
इस तिथि से शुरू है Shardiya Navratri 2022
इस बार नवरात्रि पर आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि को सुबह सूर्योदय के समय सर्वार्थ सिद्धि नामक शुभ योग रहेगा. इसके साथ ही अमृत सिद्धि योग भी प्रभाव में रहेगा. इन सबके बीच उत्तम संयोग यह है कि हस्त नक्षत्र इस दिन पूरे दिन रहेगा और माता दुर्गा हाथी पर अपने दिव्य लोक से धरती पर आयेंगी. शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से की गयी पूजा-अर्चना के साथ कलश की स्थापना लाभकारी होगी. इससे परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी और साथ ही बीमारियां और कष्ट दूर होंगे. नवरात्रि के दौरान माता के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा करने का विधान है. नवमी के दिन कुंवारी कन्या की पूजन की परंपरा रही है.
बाजारों में बढ़ी रौनक
शारदीय नवरात्र को लेकर शहर के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. फल मंडी से लेकर सजावट व श्रृंगार के दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिली. रिमझिम बारिश के बीच साहेबगंज व सरकारी बाजार के दर्जनों दुकानों पर पूजन सामग्री इत्यादि खरीदने के लिये सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. कटहरी बाग फूल मंडी में भी जमकर फूल मालाओं की खरीदारी हुई. नवरात्र शुरू होने से पहले ही शहर के प्रायः सभी चौक-चौराहों पर लाउडस्पीकर से भक्तिमय गाने बजने लगे हैं जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.