छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान रविवार को चलाया तथा दिव्यांग कोच में भी जांच किया गया. इस दौरान महिला व दिव्यांग कोच में अनधिकृत रूप से सफर करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
रेलवे सुरक्षा बल के सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त नीरज चंद्रौल ने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आर के शर्मा के निर्देश पर ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा और दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. लंबी दूरी के सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में महिला यात्रियों के लिए अलग से जेनरल कोच लगाया गया है
जिसमें पुरुष यात्रियों के प्रवेश पर रोक है और नियमों का उल्लंघन है. दिव्यांग कोच में भी सरकार की तरफ से निर्गत प्रमाण पत्र व यात्रा टिकट लेकर सफर करने का प्रावधान है लेकिन गैर दिव्यांग भी गलत ढंग से दिव्यांगों के कोच में सवार हो जाते हैं जिससे दिव्यांगों को असुविधा होती है और महिला कोच में अवैध ढंग से यात्रा करने वाले पुरुष यात्री महिला यात्रियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.