13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण में 2.7 लाख से ज्यादा फर्जी वोटर!

छपरा (सदर) : चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में विशेष अभियान चला कर एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष की उम्र प्राप्त करनेवाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम हटाने, नाम में सुधार, मतदान केंद्र परिवर्तन आदि का साथ ही जिले में 18 वर्ष से या उससे ज्यादा उम्र की अनुमानित जनसंख्या […]

छपरा (सदर) : चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में विशेष अभियान चला कर एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष की उम्र प्राप्त करनेवाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम हटाने, नाम में सुधार, मतदान केंद्र परिवर्तन आदि का साथ ही जिले में 18 वर्ष से या उससे ज्यादा उम्र की अनुमानित जनसंख्या 25 लाख 28 हजार 227 के बदले 27 लाख 98 हजार 825 मतदाता बनने के आंकड़े को भी जिसे चुनाव आयोग ने भेजा है, उसे जिला प्रशासन हर हाल में सुधारने की तैयारी में है. प्रशासन के नजर में दो लाख 70 हजार के करीब ज्यादा मतदाता येन-केन प्रकारेण दो से तीन जगह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लिये हैं.
जिला प्रशासन ऐसे फर्जी मतदाताओं की पहचान कर हटाने की तैयारी में है. एक से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में एक से 31 जुलाई 2017 तक विशेष अभियान चला कर बूथ स्तर पर बीएलओ के माध्यम से और पर्यवेक्षकों के माध्यम से मतदाता सूची में दर्ज करने, हटाने या अन्य आपत्तियों का निबटारा किया जायेगा. इसके लिए 30 जून, 2017 तक सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों से परामर्श के आधार पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपना प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगे. इस दौरान आठ और 22 जुलाई को विशेष अभियान दिवस मनायेगा, जिसमें मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. 31 जुलाई
तक प्राप्त दावा आपत्तियों का निष्पादन 31 अगस्त तक किया जायेगा. इस दौरान मृत मतदाताओं के नामों को सूची से हटाया जायेगा.
फर्जी वोटरों पर विशेष नजर
जिला निर्वाचन कार्यालय को चुनाव आयोग से जो आंकड़े मिले हैं, उसके अनुसार 1 जनवरी, 2017 को जिले में 46 लाख 41 हजार 783 जनसंख्या है, जिसमें 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र की अनुमानित जनसंख्या अब तक 25 लाख 28 हजार 227 है.
जबकि जिले में मतदाताओं की संख्या को जनसंख्या से दो लाख 70 हजार 8 सौ ज्यादा है, जो दरसाता है कि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 25 लाख 28 हजार 227 मतदाताओं में 10% से ज्यादा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हुए हैं, जो निश्चित तौर पर मतदाता सूची बनाने में दोहरी प्रविष्टि तथा अन्य अनियमितताओं को दरसाता है. इसे लेकर चालू सप्ताह में ही सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष अभियान को मतदाता सूची को पूरी तरह से विसंगति से मुक्त कराने की तैयारी में है. उप निर्वाचन पदाधिकारी रोशन अली की मानें तो विशेष अभियान के दौरान मतदाता सूची को दोष मुक्त तैयार करने के लिए मतदाता सूची तैयार करने तथा आवेदन लेने से जुड़े सभी कर्मचारियों व पदाधिकारियों को विशेष हिदायत दी जायेगी. आयोग ने जो जनसंख्या व मतदाताओं के संबंध में जो आंकड़ा भेजा है उसका सत्यापन किया जा रहा है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम, सारण हरिहर प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष उम्र प्राप्त कर चुके या उससे ज्यादा उम्र के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, त्रुटियों में सुधार तथा दोहरी प्रविष्टि मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने का कार्य एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा. 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल जन संख्या तथा मतदाता के संबंध में जो आंकड़े मिले है उसका अवलोकन किया जा रहा है. आयोग से मिला यह आंकड़ा निश्चित तौर पर काफी ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें