दुर्घटना. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में जाम की सड़क
Advertisement
महिला को ट्रक ने रौंदा, मौत
दुर्घटना. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में जाम की सड़क रसूलपुर (एकमा) : चैनपुर -रसूलपुर पथ पर बलिया कोठी मोड़ के समीप सोमवार को अहले सुबह छपरा से चैनपुर की ओर जा रही बालू लदे अनियंत्रित ट्रक के धक्के से सीवान-जिलान्तर्गत आसांव थाना क्षेत्र के मनिया गांव निवासी सुरेश पांडे की 40 वर्षीय पत्नी […]
रसूलपुर (एकमा) : चैनपुर -रसूलपुर पथ पर बलिया कोठी मोड़ के समीप सोमवार को अहले सुबह छपरा से चैनपुर की ओर जा रही बालू लदे अनियंत्रित ट्रक के धक्के से सीवान-जिलान्तर्गत आसांव थाना क्षेत्र के मनिया गांव निवासी सुरेश पांडे की 40 वर्षीय पत्नी शीला देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि सगी छोटी बहन एकमा थाना क्षेत्र के केसरी गांव में विवाहित संगीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसका इलाज चैनपुर में चलने के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देख डॉक्टरों ने सीवान रेफर कर दिया.
मृतका रसूलपुर थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी योगेंद्र पांडे की पुत्री बतायी जाती है, जो अपने मायके से पूजा अर्चना करने महेंद्रनाथ मंदिर जा रही थी, तभी ट्रक की चपेट में आ गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित लोगों ने रसूलपुर चैनपुर पथ पर टायर जला कर आगजनी किया व बिजली के खंभे तथा पेंड़ काटकर सड़क जाम कर दिया. जिससे यातायात घंटों ठप रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना पाकर रसूलपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार व बीडीओ अखिलेश कुमार मौके पर पहुंच लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशितों ने एक न सुनी.
आक्रोशित लोग डीएम तथा एसपी को बुलाने व उचित मुआवजे की मांग पर अडिग थे. आक्रोशितों ने चैनपुर रसूलपुर व महेंद्रनाथ मंदिर जाने वाली सभी लिंक सड़क को भी जाम कर दिया तथा आधे दर्जन से भी अधिक वाहनों के शीशेे क्षतिग्रस्त कर दिये, उनमें अधिकांश वाहन पर सवार लोग पूजा अर्चना को महेंद्रनाथ मंदिर जा रहे थे जिससे सैकड़ों लोग पूजा से भी वंचित रह गये.
चैनपुर -रसूलपुर पथ पर बलिया कोठी के समीप की घटना
आठ घंटे बाद हुआ यातायात सुचारु
स्थिति को गंभीर देख एएसपी मनीष कुमार मांझी, थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, एकमा थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया और मौके पर पहुंचे प्रमुख पति बच्चा सिंह की मदद से आक्रोशित ग्रामीणों को हर संभव आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया. तब जाकर यातायात सुचारु हो पाया. पीड़ित परिजनों को बीडीओ अखिलेश कुमार ने पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं स्थानीय मुखिया
त्रिगुणा चौधरी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये नकद प्रदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement