13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माधोपुर में डांस देखने गये किशोर की हत्या

मढौरा : थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में शुक्रवार रात ऑर्केष्ट्रा पार्टी का नृत्य देखने गये एक किशोर की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. किशोर का शव शनिवार को दोपहर के समय गांव से बाहर बांसवारी में मिला. शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने […]

मढौरा : थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में शुक्रवार रात ऑर्केष्ट्रा पार्टी का नृत्य देखने गये एक किशोर की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. किशोर का शव शनिवार को दोपहर के समय गांव से बाहर बांसवारी में मिला. शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव में जाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और इसकी जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है. बताया जाता है कि माधोपुर गांव में बरात आयी थी और बरात में ऑर्केष्ट्रा पार्टी के नृत्य का आयोजन किया गया था जिसे देखने के लिए बद्री राय का 13 वर्षीय पुत्र पवन कुमार गया था. रात में वहां से पवन गायब हो गया जिसे परिवार के सदस्य ढूंढ रहे थे. इस दौरान दोपहर के समय गांव से बाहर बांसवारी में एक किशोर का शव पड़े होने की सूचना परिजनों को मिली. परिजनों ने जाकर देखा तो,

उनके पैर तले की जमीन खिसक गयी. किशोर की हत्या गला काट कर की गयी है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है. पुलिस के द्वारा मृतक के पिता बद्री राय के बयान पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिक के अनुसार माधोपुर छठुराय के टोला निवासी सुरेंद्र राय व बिजली राय के द्वारा जमीन के झगड़े को लेकर हमेशा परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देते थे.

आज के दिन भी दोनों के द्वारा कहा गया कि आपका पुत्र खो गया है, तो किसी ओझा से जांच करवाइये कही कोई मार कर फेंक तो नहीं दिया. एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी के आधार पर बिजली राय तथा सुरेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल पर पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पंड़ीत ,एएसआइ मुकेश कुमार पुष्पेंदु,हरेन्द्र तिवारी, मोहन कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें