तरैया : थाना क्षेत्र के मंझोपुर गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक उक्त गांव निवासी राजकिशोर राय उर्फ राजू राय की पत्नी पूजा कुमारी बतायीं जाती है. इस संबंध में मृतक के पिता व तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया निवासी प्रभु राय ने तरैया थाने में दहेज के लिए पुत्री की हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में पूजा की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ अपने शक्ति के अनुसार उपहार स्वरूप गहने देकर शादी किया था.
उसके बाद भी दामाद राजू राय व जेठानी सीता देवी मेरी पुत्री के साथ दो लाख रुपये के लिए बार-बार मारपीट व प्रताड़ित करते थे. पुत्री द्वारा मोबाइल पर दो लाख रुपये देने की बात बार-बार कहती थी. मैं स्वयं जाकर दामाद से कहा की आपको रोजगार करने के लिए हम सहयोग करेंगे. उसके बाद भी दामाद व जेठानी ने मिल कर सोमवार की रात्रि मेरी पुत्री की हत्या कर दिया.