विरोध . कोर्ट से आदेश मिलने के बाद प्रशासन ने बालू उठाव पर रोक लगा दी थी
Advertisement
बालू उठाव पर रोक लगाये जाने पर रोड जाम
विरोध . कोर्ट से आदेश मिलने के बाद प्रशासन ने बालू उठाव पर रोक लगा दी थी आक्रोशित व्यवसायियों ने छपरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया डोरीगंज (छपरा) : कोर्ट से आदेश मिलने के बाद शनिवार को बालू उठाव को लेकर प्रशासन के द्वारा लगी रोक से नाराज रविवार दिन के 11 बजे बालू […]
आक्रोशित व्यवसायियों ने छपरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया
डोरीगंज (छपरा) : कोर्ट से आदेश मिलने के बाद शनिवार को बालू उठाव को लेकर प्रशासन के द्वारा लगी रोक से नाराज रविवार दिन के 11 बजे बालू व्यवसायी सड़क पर उतर आये व जिला प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए अवतार नगर थाना के समीप छपरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिससे मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें खड़ी हो गयी. व्यवसायियों के आक्रोश व स्थिति की गंभीरता को भांप अवतार नगर थाने के एसआइ जुबैर अहमद खान दल-बल के साथ आक्रोशितों को समझाने-बुझाने में जुटे तथा लगातार प्रयासरत दिखे, परंतु व्यवसायी बालू के उठाव की जिद्द पर ही अड़े रहे.
वहीं जाम की सूचना पर डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय भी जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझाने का भरपूर प्रयास किया, किंतु लोग समझने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद डोरीगंज थानाध्यक्ष के दूरभाष पर एसपी अनसूइया रण सिंह साहू के द्वारा दिघवारा व गड़खा सीओ से बालू उठाव का लिखित आदेश लेने तथा जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा चालान की व्यवस्था कर बालू उठाव का आश्वासन दिया गया.
जिसके बाद व्यवसायी सड़क से हटे. पुलिस सूत्रों के अनुसार खनन पदाधिकारी के द्वारा सोमवार तक चालान की व्यवस्था कर बालू उठाव का आश्वासन कारोबारियों को दिया गया है. जिसके पश्चात उक्त पथ पर पुनः वाहनों का आवागमन दिन के 12 बजे से सामान्य हो गया तथा यातायात बहाल हो सका. इस दौरान वाहनों में गरमी से बेहाल यात्री बेहद परेशान दिखे. बता दे कि कारोबारी घाटों पर व्यवसाय का रोक लगाने का विरोध कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement