11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीपीएस काउंटर पर मची भगदड़, कई जख्मी

अमनौर : पिछले दो सप्ताह से जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत होने में विलंब को ले आवेदकों का हंगामा तथा प्रदर्शन होता रहा है. सोमवार को प्रमाण पत्र निर्गत कार्यालय खुलते ही आवेदकों में पहले लेने के लिए भगदड़ मच गयी. इस दौरान कई आवेदक जख्मी हो गये. वहीं एक सप्ताह से प्रमाण […]

अमनौर : पिछले दो सप्ताह से जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत होने में विलंब को ले आवेदकों का हंगामा तथा प्रदर्शन होता रहा है. सोमवार को प्रमाण पत्र निर्गत कार्यालय खुलते ही आवेदकों में पहले लेने के लिए भगदड़ मच गयी. इस दौरान कई आवेदक जख्मी हो गये. वहीं एक सप्ताह से प्रमाण पत्र लेने आ रही एक महिला अपने नन्ही सी बच्ची भगदड़ की चपेट में आ कर शीशे की खिड़की से जा टकरायी जहां खिड़की का शीशा टूट गया और बच्ची का सर में धंस गई.

स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला व बच्ची को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घायल महिला सरिता देवी व उसकी तीन वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी भेल्दी थाना क्षेत्र के के चांदनी गांव की बतायी गयी है. पीड़ित सरिता ने बताया कि एक सप्ताह से इस चिलचिलाती धूप में बच्ची को लेकर आ रही हूं पर आवासीय प्रमाण पत्र आज तक नहीं मिल पाया है. पीड़ित सरिता, ममता देवी, प्रभावती कुंवर, करूणा कुमारी, नमिता कुमारी, अकिता कुमारी, मोहन प्रसाद,

राकेश कुमार, राजेश कुमार, अंशु कुमार व रोशन कुमार आदि सहित दर्जनों ने कहा कि वितरण में धांधली की जा रही है, जो सुविधा शुल्क देते है उसे पहले व जल्दी मिल जाता है. इधर इस मामले में स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने कहा कि अमनौर में जाति व आवासीय प्रमाण पत्र वितरण में कथित धांधली की शिकायत बहुत है.

जिसे डीएम से मिल कर उक्त समस्याओं पर ध्यान अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें