दुखद. पानापुर में करेंट से महिला की मौत
Advertisement
मेरी आंखें तो छीन ही लीं, अब मां को न छीनो
दुखद. पानापुर में करेंट से महिला की मौत हे प्रभु, इन बच्चों का क्या दोष, इनकी मां लौटा दे, इनकी आंखे तो छीन ही लीं, अब इनसे ममता की छांव न छीनो. रसौली बिंद टोली में आंखों में आंसू लिये ग्रामीण ऊपरवाले से बार-बार यहीं गुहार लगा रहे थे. महिला के पांच में से तीन […]
हे प्रभु, इन बच्चों का क्या दोष, इनकी मां लौटा दे, इनकी आंखे तो छीन ही लीं, अब इनसे ममता की छांव न छीनो. रसौली बिंद टोली में आंखों में आंसू लिये ग्रामीण ऊपरवाले से बार-बार यहीं गुहार लगा रहे थे. महिला के पांच में से तीन बच्चे दृष्टिबाधित हैं. महिला की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी.
पानापुर : थाना क्षेत्र के रसौली बिंद टोली में गुरुवार की सुबह धारा प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी. महिला हरिलाल रावत की 40 वर्षीया पत्नी बिंदु देवी बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिंदू देवी सुबह में जलावन लेने जा रही थी कि पिछले चार दिनों से टूटे पड़े एलटी तार की चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
हालांकि पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि चार दिन पहले से ही तार टूटा हुआ है लेकिन सूचना के बावजूद इसे दुरुस्त नहीं किया गया, जिससे आज एक महिला की जान चली गयी. मृत महिला के पांच छोटे छोटे बच्चे है, जिसमें चार पुत्र एवं एकमात्र पुत्री है.
इसे प्रकृति की विडंबना ही कहा जायेगा कि आठ वर्षीय जीतेंद्र ,छह वर्षीय सोनू और पांच वर्षीय संतोष जन्म से ही दृष्टिबाधित हैं. मृतका का पति मजदूरी करता है. ग्रामीणों का कहना है कि अब इन बच्चों की परवरिश कैसे होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement