13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि नहीं मिलने पर पेंशनधारियों का हंगामा

अमनौर : पेंशनधारियों के खाते में ग्यारह माह से पेंशन योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज प्रखंड के शेखपुरा पंचायत के सैकड़ों पेंशनधारियों ने बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे शैरा खातुन, पवधरिया देवी, सरस्वती कुअंर, शांति देवी, भागमनी देवी, शिवकुमारी देवी, लालती देवी, सरिता […]

अमनौर : पेंशनधारियों के खाते में ग्यारह माह से पेंशन योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज प्रखंड के शेखपुरा पंचायत के सैकड़ों पेंशनधारियों ने बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे शैरा खातुन, पवधरिया देवी, सरस्वती कुअंर, शांति देवी, भागमनी देवी, शिवकुमारी देवी, लालती देवी, सरिता देवी, उर्मिला कुअंर, मनकिया देवी, नंदलाल साह, विश्वनाथ मांझी, सालु राम, भोला राय, राजेंद्र महतो आदि सैकड़ों पेंशनधारियों ने बताया कि ग्यारह माह से पेंशन योजना की राशि हमलोगों के खाता में आज तक नहीं जमा किया गया है. जिस कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.
बार- बार प्रखंड कार्यालय द्वारा आधार कार्ड व बैंक का खाता नंबर जमा कराने की बात कही जाती है. जिसे कई बार जमा भी कराया गया है. बावजूद आजतक पेंशन राशि के इंतजार कर रहे हैं. उनलोगों ने विकास मित्र के पति पर इसके नाम पर नाजायज वसूली भी किया जा रहा है. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पंचायत के मुखिया संतोष कुमार यादव ने बताया कि इसको लेकर एक ज्ञापन अमनौर बीडीओ वैभव कुमार को सौंपा गया है.
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर पेंशनधारियों के खाते में राशि उपलब्ध नहीं होता है तो सभी पेंशनधारी अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर प्रखंड मुख्यालय परिसर पर बैठेंगे. जिसका जवाबदेही प्रशासन की होगी. इधर बीडीओ वैभव कुमार ने बताया कि इन सभी पेंशनधारियों का आधार व बैंक के खाता नंबर जिला में भेज दिया गया है. आगे की प्रक्रिया जिला मुख्यालय द्वारा ही किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें