छपरा (सारण) : जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक खाता धारक को काल करके साइबर फ्राड करने वालों ने पहले दो लाख रुपये उड़ा लिये. अब उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है और पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है,
जिससे महिला व उसके परिजन भी दहशत में हैं. बताया जाता है कि बहुआरा गांव की महिला सीमा देवी को साइबर फ्राड करने वालों ने काल किया और और उससे एटीएम का 16 अंकों का नंबर पूछा और खाते से दो लाख रुपये उड़ा लिये. जिले में इन दिनों साइबर फ्राड करने वालों की सक्रियता बढ़ गयी है और पुलिस इस मामले में लापरवाह बनी हुई है.
सीमा देवी को साइबर फ्राड करने वालों ने काल कर एटीएम अपडेट करने के लिए एटीएम का 16 डिजिट का नंबर पूछ कर दो लाख रुपये उड़ा लिये. मढ़ौरा थाना में सीमा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है लेकिन एक सप्ताह बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. दूसरी ओर साइबर फ्राड करने वालों ने महिला को जान से मारने की धमकी देना भी शुरू कर दिया है
इस वजह से पीड़ित महिला और उसके परिजन भी दहशत में हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है.