छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन डीजल लॉबी में कार्यरत लोको पायलटों को अनुपस्थिति के कारण निलंबित कर स्थानांतरित किये जाने के विरोध में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन ने शनिवार को डीजल लॉबी में तालाबंदी कर करीब दो घंटे तक कामकाज बाधित कर दिया.
एसोसिएशन के आंदोलन की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने आनन-फानन में पहुंच कर लोको पायलटों के साथ समझौता वार्ता किया और लोको पायलटों के खिलाफ की गयी कार्रवाई को तत्काल वापस लेने का निर्देश दिया. जिसके बाद आंदोलन समाप्त हो सका. बताया जाता है कि लोको पायलट ओमप्रकाश सिंह, अभिनव कुमार,