तरैया : बिजली विभाग के कारनामे से उपभोक्ता कई तरह से परेशान है. कभी बिना कनेक्शन का बिल आना, कभी अधिक बिल आना तो विभाग की आम बात है. इसी समस्या के साथ आज कल एक और समस्या जुड़ गयी है, बिजली बिल नहीं आना. एक तरफ विभाग अभियान चला कर वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट रही है,
जिनके पास दो हजार से ज्यादा बकाया हो गया है. उन पर सर्टिफिकेट केस भी किया जा रहा है. तो दूसरी तरफ सैकड़ों ऐसे उपभोक्ता हैं जिनका चार-चार, पांच-पांच महीना से बिजली बिल ही नहीं आ रहा है. वे बिजली बिल के लिए परेशान हैं एवं कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. पीड़ित उपभोक्ता चिंतित हैं कि एक साथ छह सात माह का बिल वे कैसे जमा करेंगे.अधिक बिल हो जाने के कारण बिल पेंडिंग हो जाता है और विभाग की गलती का खामियाजा बाद में उपभोक्ताओं को भुगतना पर जाता है.
उनका कनेक्शन काट कर सर्टिफिकेट केश कर दिया जाता है. बिजली उपभोक्ता पुण्यदेव पाठक, तरैया के मुरलीपुर निवासी व तरैया भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार राम ने बताया कि पहले नियमित रूप से बिजली बिल मिल जाता था और वे समय से बिल भी अदा कर देते थे. पर अब परेशानी हो रही है .