छपरा(कोर्ट) : नगर थाना क्षेत्र के मिशन रोड पूर्वी दहियावां निवासी शंकर चौधरी की पुत्री मनाली कुमारी ने नगर थानाध्यक्ष समेत अन्य पर सीजेएम न्यायालय में एक मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि 26 मार्च की सुबह थानाध्यक्ष अन्य चार-पांच पुलिसकर्मियों के साथ उसके दरवाजे पर आये और घर में घुस धमकी देते हुए कहा कि तुम दलित होकर बड़े कास्ट की जमीन खरीद रही हो, भला चाहती हो तो जमीन खरीदगी के लिए दिये गये अग्रिम रुपये वापस ले लो.
जब उसने अग्रिम राशि लेने से इनकार किया, तो वे तथा उनके साथ आये पुलिसकर्मी जाति सूचक गाली देते हुए घर का सामान को फेंकने लगे और अलमारी में रखे नकदी एवं आभूषण को निकाल लिया. इसका विरोध करने पर न केवल गाली -गलौज की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की. न्यायालय ने इस मामले में हरिजन थाने को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उन पर लगाये गए आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं, उन्हें तो यह भी नहीं पता कि किसकी जमीन है और कौन खरीद रहा है.