कवायद. पहले चरण का कार्य पूरा, भवन में लगेगा आधुनिक साउंड सिस्टम, कई सुविधाओं का हो रहा विकास
Advertisement
मॉडल के रूप में विकसित होगा एकता भवन
कवायद. पहले चरण का कार्य पूरा, भवन में लगेगा आधुनिक साउंड सिस्टम, कई सुविधाओं का हो रहा विकास छपरा(नगर) : शहर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों का एक मात्र केंद्र तथा सामाजिक सौहार्द को प्रदर्शित करता छपरा का मजहरूल हक ‘एकता भवन’ ऑडिटोरियम मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है. छपरा मुख्यालय […]
छपरा(नगर) : शहर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों का एक मात्र केंद्र तथा सामाजिक सौहार्द को प्रदर्शित करता छपरा का मजहरूल हक ‘एकता भवन’ ऑडिटोरियम मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है. छपरा मुख्यालय के आयुक्त कार्यालय के सामने स्थित वर्षों पुराने इस भवन को बिहार सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग राज्य योजना के अंतर्गत विकसित बनाया जा रहा है. इस भवन के जीर्णोद्धार के लिए काफी दिनों से प्रयास चल रहा था.
पहले चरण में 94 लाख की लागत से शिड्यूल वर्क के तहत एकता भवन के चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनाया जा चुका है साथ ही भवन के सीढ़ी तथा फर्श पर आकर्षक ग्रेनाइट टाइल्स लगाया गया है. इसके साथ ही पुराने जर्जर भवन को नये सिरे से बनाया जा रहा है. शेड्यूल वर्क के तहत व्यवस्थित बाथरूम, शौचालय तथा ग्रीन रूम भी बनाया गया है वहीं सीढ़ियों पर डिजाइनर ग्रील का फ्रेम लगाने का कार्य किया जा रहा है. एकता भवन के मुख्य द्वार को भी भव्य तरीके से निर्मित किया जा रहा है. इसके साज-सज्जा के लिये डिजाइनर मार्बल मंगाया गया है.
शौचालय तथा ग्रीन रूम भी बनाया गया, सीढ़ियों पर डिजाइनर ग्रिल का फ्रेम लगाने का कार्य हो रहा
69 लाख की लागत से नन शेड्यूल वर्क का टेंडर पास
एकता भवन में पहले साउंड
सिस्टम को लेकर कार्यक्रमों के दौरान काफी परेशानी होती थी, वहीं लाइटिंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण भी कार्यक्रमों की रौनक फीकी पड़ जाती थी.
जीर्णोद्धार कार्य के दूसरे चरण
में नन शिड्यूल वर्क के तहत भवन में आधुनिक साउंड सिस्टम लगाया जायेगा तथा भवन में स्थित स्टेज को नया डिजाइन दिया जायेगा.
69 लाख की लागत से नन शेड्यूल वर्क का टेंडर पास हो चुका है.
एकता भवन के जीर्णोद्धार का काम देख रहे नवीन सिंह ने बताया कि
नन शिड्यूल वर्क के तहत फॉल्स सीलिंग, लाइटिंग, फिनिशिंग, रंगरोगन आदि का काम किया जा रहा है. जून-जुलाई तक एकता भवन पूरी तरह से मॉडल के रूप में उपलब्ध हो जायेगा.
विकसित एकता भवन के होंगे कई फायदे
जिले के सांस्कृतिक गतिविधियों को मिलेगी गति
कलाकारों को अभ्यास के लिए मिलेगा व्यवस्थित मंच
बड़े इवेंट्स के बढ़ेंगे अवसर
प्रशासनिक आयोजनों के लिए भी उपयुक्त होगा भवन
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नगर पर्षद के अंतर्गत मजहरूल हक एकता भवन के जीर्णोद्धार का कार्य काफी तीव्र गति से हो रहा है. बहुत जल्द इस भवन को सुविधा संपन्न कर दिया जायेगा.
अंजय कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement