छपरा : सारण के डीएम दीपक आनंद के तबादले पर विभिन्न संगठनों ने अपना विरोध दर्ज कराया है. व्यवसायिक संघ ने विधिवत जुलूस निकाल कर अपना रोष प्रकट किया और कमिश्नर को ज्ञापन सौंप दीपक आनंद को पुन: छपरा में प्रतिस्थापित करने की मांग की. उन्होंने इस तबादले को साजिश का नतीजा करार दिया.
Advertisement
डीएम के तबादले का कई संगठनों ने किया विरोध
छपरा : सारण के डीएम दीपक आनंद के तबादले पर विभिन्न संगठनों ने अपना विरोध दर्ज कराया है. व्यवसायिक संघ ने विधिवत जुलूस निकाल कर अपना रोष प्रकट किया और कमिश्नर को ज्ञापन सौंप दीपक आनंद को पुन: छपरा में प्रतिस्थापित करने की मांग की. उन्होंने इस तबादले को साजिश का नतीजा करार दिया. ज्ञापन […]
ज्ञापन में श्री आनंद के विकास कार्य में अग्रणि होने, गंगा जमुनी संस्कृति को अक्षुण रखने तथा लॉ एंड आर्डर बरकरार रखने में बेहतर भूमिका निभाने की बात कही. जुलूस में वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश स्वर्णकार, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेशनाथ प्रसाद, वरूण प्रकाश, गंगोत्री प्रसाद, राजू व्याहुत, वीरेंद्र साह, उमाशंकर साहू, राजेश कुमार, सौरव कुमार, संजीत कुमार आदि शामिल थे. वहीं विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने अपने निजी सचिव के हवाले से कहा है कि डीएम श्री आनंद को बालु माफिया व राजनेताओं की साजिश में पटना के मामले का गलत आरोप लगाकर हटाया गया है.
उन्होंने इससे अच्छे पदाधिकारियों कार्य प्रभावित होने और मनोबल गिरने की बात कही है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तबादले के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. अमित राय, प्रभु अग्रहरी, राजीव सिंह, अनुज यादव, रंजन कुामर, भरत कुशवाहा, राजू ठाकुर, प्रदुमन कुमार, चंदन यादव, रंजीत कुमार, छोटु कुमार, गुड्डू यादव आदि थे. युवा विकास मंच ने काला दिवस मनाकर विरोध जताया. आदर्श कुमार, शमशाद अली, मुन्ना राय, कुंदन यादव, अखिलेश राय, रितेश तिवारी, राजीव सिंह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement