तरैया : थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच 104 पर रामपुर महेश घोघराहा गांव के समीप बाइक चालक को स्कार्पियो ने ठोकर मार दिया. बाइक चालक सरेया रत्नाकर गांव निवासी छठू सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार सिंह बताया जाता है. घायल बिट्टू का उपचार प्राथमिक स्वस्थ केंद्र अमनौर में हुआ. चिकित्सकों ने बिट्टू को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.
जहां उपचार के दौरान मौत ही गयी. वहीं बाइक पर सवार दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गये. परिजनों ने बताया कि स्कार्पियो चालक ठोकर मार कर फरार ही गया. घायल बिट्टू को पटना में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जबकि कुरानद्दीन मियां के पुत्र व किताब मियां के पुत्र भी बाइक पर सवार थे .