सारण स्नातक निर्वाचन. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान
Advertisement
62 फीसदी स्नातकों ने डाला वोट
सारण स्नातक निर्वाचन. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान छपरा (सदर) : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में मतदाताओं ने 60 से 62 फीसदी मतदान किया. सुबह से ही मतदाताओं ने अपने चहेते उम्मीवारों को वोट देने के लिए बूथों पर पहुंच कर अपनी बारी का इंतजार किया. सारण जिले में […]
छपरा (सदर) : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में मतदाताओं ने 60 से 62 फीसदी मतदान किया. सुबह से ही मतदाताओं ने अपने चहेते उम्मीवारों को वोट देने के लिए बूथों पर पहुंच कर अपनी बारी का इंतजार किया. सारण जिले में 31 हजार मतदाताओ के लिए 39 बूथ बनाये गये थे. मतदान के बाद इस चुनाव में खड़े सभी 18 उम्मीदवारों के भाग्य मतपेटियों में बंद हो गये. चुनाव को लेकर सभी बूथों पर जहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था माइक्रोऑब्जर्वर, वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी के माध्यम से की गयी थी. वहीं विभिन्न बूथों पर सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एडीएम अरूण कुमार, डीडीसी सुनिल कुमार ने दौरा किया.
जबकि जोनल मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तथा विभिन्न बूथों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व जवान लगातार गश्ती करते रहे. जिले में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए मातहत पदाधिकारियों के अलावा डीएम दीपक आनंद ने विभिन्न बूथों पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने व विधि व्यवस्था व मतदान की प्रक्रिया के संबंध में संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते रहे. प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी नर्मदेश्वर लाल, डीएम दीपक आनंद आदि पदाधिकारियों ने सदर एसडीओ कार्यालय में बनाये गये अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान किया. वहीं सभी बूथों पर पुलिस की चौकसी रही. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बनाये गये नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी सारण, सीवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी में हो रहे चुनाव की जानकारियां लेते रहे. वहीं मतदाताओं की शिकायतों का समाधान करने में व्यस्त दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement