डोरीगंज (छपरा) : थाना क्षेत्र के दियारा में स्थित रायपुर बिंदगावां स्थित निर्माणाधीन आरा-छपरा पुल के समीप मंगलवार की सुबह गश्ती में तैनात सैप के जवानों के द्वारा पुल के नीचे छुपा कर रखी गयी दो पेटी अंगरेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक दोनों पेटियों में कुल आठ दर्जन रॉयल स्टैग गोल्ड शराब की बोतल थी.
सैप के जवानों ने उसे जब्त कर थाने को सुपुर्द कर दिया. गश्ती दल के अनुसार सुबह चार बजे पुल के इर्द गिर्द एक अज्ञात व्यक्ति को इधर-उधर भटकते हुए देखा गया जो पुलिस की आहट पाते ही मौके से फरार हो गया. जिस स्थल से शराब से भरी दो पेटियां बरामद की गयी. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि इस मामले में अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.