Advertisement
बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय
छपरा(सारण) : महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रमंडलीय मुख्यालय में आकर्षक शिव विवाह शोभा यात्रा की झांकी शुक्रवार को निकाली गयी. गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े के साथ निकली भगवान शिव की भव्य बरात निकली. कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शहर के छतरधारी बाजार और कटरा से बरात की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर की गयी. शहर […]
छपरा(सारण) : महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रमंडलीय मुख्यालय में आकर्षक शिव विवाह शोभा यात्रा की झांकी शुक्रवार को निकाली गयी. गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े के साथ निकली भगवान शिव की भव्य बरात निकली. कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शहर के छतरधारी बाजार और कटरा से बरात की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर की गयी.
शहर के अस्पताल चौक, मालखाना चौक, डाकबंगला रोड, महमुदचौक, पंकज सिनेमा रोड, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, साढ़ा रोड, छपरा कचहरी स्टेशन रोड, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, श्रीनंदन पथ, राजेंद्र सरोवर, बस स्टैंड, दरोगा राय चौक, भरत मिलाप चौक, भगवान बाजार, चौक, काशी बाजार, राजेंद्र कॉलेज मोड़, गुदरी, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर होते हुए कटरा पहुंच कर जुलूस का समापन हुआ. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर शिव बरात में शामिल बरातियों का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया. स्थानीय नागरिकों, व्यवसायियों तथा सामाजिक संगठनों की ओर से पेयजल, शीतल पेय पदार्थ, जलपान का प्रबंध किया गया था. लायंस क्लब, इनर व्हील क्लब, रोटरी क्लब, भारत विकास पर्षद समेत कई संगठनों की ओर से अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाये गये थे. कई मुहल्लों में महिलाओं तथा युवतियों ने पुष्प वर्षा कर बरातियों का स्वागत किया.
सड़क पर उमड़ा अस्था का सैलाब : शहर में शिव बरात शोभा यात्रा देखने के लिए अस्था का जन-सैलाब उमड़ पड़ा.शिव बरात शोभा यात्रा के लिए निर्धारित रूट पर श्रद्धालुओं की दिन भर भीड़ लगी रही. करीब दो किलो मीटर लंबी बारात में सैकड़ों वाहनों पर महिला-पुरुष के अलावा विभिन्न देवी-देवताओं के वेश-भूषा में सजे कलाकार लोगों के आकर्षण का केंद्र बने थे. बरात में सबसे आगे काफी संख्या में घोड़ सवार तथा हाथी-ऊंट फिर बैंड-बाजे और दूल्हा बने देवाधिदेव महादेव के कई स्वरूप बरात में देखने को मिला. शिव विवाह शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए व्यापक पैमाने पर सुरक्षा के प्रबंध किये गये थे.
नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभूशरण सिंह, सदर पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह के अलावा कोपा, जलालपुर, खैरा, डोरीगंज, रिविलगंज, गड़खा थाने के पुलिस पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया था. काफी संख्या में शस्त्र पुलिस बल, लाठी बल, बीएमपी, सैप के जवान तैनात थे.
डीएम दीपक आनंद, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ मनीष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी जुलूस की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement