14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी विवि में होगा संगीत संस्थान

छपरा(नगर) : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में जल्द ही लोक साहित्य और संगीत से जुड़े कलाकारों और ग्रामीण स्तर पर इन विद्याओं में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक सुव्यवस्थित लोक साहित्य एवं संगीत संस्थान की स्थापना की जायेगी.इस संस्थान के माध्यम से संगीत, साहित्य तथा लोक संस्कृति से जुड़ी प्रतिभाओं को अपने कैरियर को एक […]

छपरा(नगर) : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में जल्द ही लोक साहित्य और संगीत से जुड़े कलाकारों और ग्रामीण स्तर पर इन विद्याओं में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक सुव्यवस्थित लोक साहित्य एवं संगीत संस्थान की स्थापना की जायेगी.इस संस्थान के माध्यम से संगीत, साहित्य तथा लोक संस्कृति से जुड़ी प्रतिभाओं को अपने कैरियर को एक नयी दिशा प्रदान करने में काफी सहूलियत होगी.

सारण और आसपास के कलाकारों को कठिन संघर्ष के बाद अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होता है और कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि सही मार्गदर्शन और ट्रेनिंग के अभाव में संगीत और अन्य कलाओं से जुड़े कई होनहार चाह कर भी स्वयं को साबित नही कर पाते. इस संस्थान के स्थापना के बाद छात्रों को संगीत और लोक साहित्य से जुड़कर अपने हुनर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में काफी मदद मिलेगी.ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर. संस्थान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले प्रतिभाओं को एक बेहतर प्लेटफॉर्म हासिल होगा.

लोक कवि भिखारी ठाकुर के नाम से बनने वाले इस संस्थान में कलाकारों को लाइव शो, नाटक का मंचन, रिहल्सल, ट्रेनिंग, तकनीकों की जानकारी, गेस्ट फैकेल्टीस का मार्गदर्शन आदि कई व्यवस्थाएं प्राप्त होंगी साथ ही राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में संस्थान से चयनित प्रतिभाओं को भी अपने कला का प्रदर्शन करने का अवसर उपलब्ध होगा. विवि के इस पहल से छात्रों को काफी फायदा होगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें