डोरीगंज (छपरा) : स्थानीय थानाक्षेत्र के चिरांद गांव निवासी लाइन होटल संचालक मुन्ना साह के घर बिजली के शार्ट सर्किट से हुई. अगलगी की घटना में नकदी जेवर, कपड़े आदि समेत घरेलू उपयोग के लाखों के कीमती समान जल कर राख हो गये. घटना मंगलवार की रात 10 बजे की है. होटल संचालक के मुताबिक आग की भेंट चढ़े नकदी कुल 50 हजार की राशि बतायी गयी. वही सोने व चांदी के कीमती जेवर आदि नष्ट हुए सामान लाखों में बताये गये हैं. संचालक के अनुसार नष्ट हुए जेवर बेटी की शादी के लिए खरीद कर रखा था.
जानकारी के मुताबिक होटल संचालक व उसके परिवार के लोग घर में ताला बंद कर दिन भर दुकान में ही रहकर व्यवसाय में हाथ बंटाते हैं. घटना कि जानकारी तब हुई जब वह डोरीगंज बाजार स्थित लाइन होटल से रात 10 बजे अपने घर पहुंचा. दरवाजा खोल परिवार के साथ जैसे ही अंदर दाखिल हुआ, तो अंदर कमरे व आंगन में फैले धुंए के गुब्बार के बीच पास के कमरे से उठ रही आग की तेज रोशनी को देख सपरिवार शोर मचाते हुए बाहर भागे. घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के लोग दौड़ पड़े व मिट्टी बालू के साथ नल से पानी चला आग पर फेंकना शुरू किया. इसी बीच होटल संचालक के मुताबिक फायर स्टेशन को भी फोन से घटना की जानकारी दी गई जहां से फौरन फायर बीग्रेड का वाहन तुरंत रवाना किये जाने की बात कही गयी, किंतु फायर ब्रिगेड का वाहन सुबह तक भी नहीं पहुंच पाया. संचालक ने बताया कि लोगो के अथक प्रयास से आग पर काबू पायी गयी.