सारण (बनियापुर) : बिहार में सारण के बनियापुरमें पत्नी द्वारा नशा का विरोध करने से आक्रोशित पति ने धारदार हथियार सेअपनीपत्नीकी गला रेत हत्या कर दी. मामला थाना क्षेत्र के हरपुर का है. मृतका 26 वर्षीया प्रियंका देवी एवं हत्यारा पति मनोज कुमार सिंह है. घटना की सूचना पर थाने के एएसआइ उपेंद्र सिंह ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टर्माटम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.
घटना के बाद हत्यारा पति घरपर तीन छोटी-छोटी बच्चियों को छोड़ कर फरार हो गया. घटना गुरुवार की देर रात्रि की है. घटना की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को तब हुई जब शुक्रवार की अहले सुबह मृतका की पुत्री अपनी मां को लहूलुहान स्थिति में देख चिल्लाने लगी.
घटना के सबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्यारा पति हमेशा नशीला पदार्थ एवं शराब के नशे में जुआ खेलने का आदि था. इसको लेकर आये दिन पति-पत्नी में विवाद होता था. सूत्रों की मानें तो घटना की रात्रि भी पति नशे में धुत हो घर पहुंचा था. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद से आक्रोशित पति ने पत्नी के मुंह में कपड़ा ठुस घर में रखे धारदार हथियार से उसकी गला रेत हत्या कर दी.
थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि मृतका के दोनों भाई शव का पोस्टमार्टम कराने शव के साथ गये हैं. उनके लौटने के बाद उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अनुसंधान में जुटी पुलिस घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है. हत्यारे पति की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.