तरैया : प्रखंड के वाइडीबीएस कॉलेज के मैदान में चल रहे मां महासुंदरी देवी बाबा वासुदेव सिंह मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट वाइपीएल 2017 का छठा लीग मैच खमौरा बनाम मधुबनी के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मशरख के अंचलधिकारी हेमंत कुमार झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. खमौरा की टीम वाइपीएल में तीन बार विजेता रह चुकी है. खमौरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू की संयोजक ने सलामी बल्लेबाज को पहले बॉल पर छक्का लगाने पर 25 हजार का इनाम रखा, बल्लेबाज ने छक्का मार दिया. पुनः 10 हजार का इनाम दूसरे छक्के के लिए लगाया गया. खमौरा की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनायीं. जवाबी पारी खेलते हुए मधुबनी की टीम ने 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.
जिससे खमौरा की टीम ने 47 रनों से मधुबनी को हराकर क्वाटर्र फाइनल में जगह बना लिया.मैच में दर्शकों से पूछे गये प्रश्नों के विजेताओं के बीच पांच साइकिल,30 रेडियो व 30 दीवाल घड़ी संयोजक युवराज सुधीर सिंह व आयोजनकर्ता मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने दिया.मौके पर पानापुर जिप सदस्य प्रतिनिधि अभिषेक सिंह,अंपायर संतोष ओझा,स्कोरर मंटू बाबा समेत पुरे मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था.