विरोध. आपातकालीन, ओपीडी समेत कई विभागों में घंटों ठप रहा कार्य , पोस्टमार्टम का कार्य भी हुआ बाधित
Advertisement
महिला कर्मी से दुर्व्यवहार पर हंगामा, हड़ताल
विरोध. आपातकालीन, ओपीडी समेत कई विभागों में घंटों ठप रहा कार्य , पोस्टमार्टम का कार्य भी हुआ बाधित छपरा (सारण) : सदर अस्पताल में महिला चिकित्सा कर्मी के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ चिकित्सक तथा सभी कर्मचारी सोमवार की सुबह आठ बजे से हड़ताल पर चले गये. सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, महिला आपातकालन कक्ष, ओपीडी, […]
छपरा (सारण) : सदर अस्पताल में महिला चिकित्सा कर्मी के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ चिकित्सक तथा सभी कर्मचारी सोमवार की सुबह आठ बजे से हड़ताल पर चले गये. सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, महिला आपातकालन कक्ष, ओपीडी, आइसीयू, न्यू बार्न केयर कार्नर, एसएनसीयू, पैथोलॉजी में काम काज ठप हो गया. इस दौरान पोस्टमार्टम का कार्य भी बाधित हो गया. इसी बीच मांझी से लाये गये चाकूबाजी में घायल एक मरीज को पीएमसीएच ले जाना पड़ा. हड़ताल कर रहे कर्मियों का कहना था कि सुरक्षा गार्ड गेट पर नहीं रहते हैं. प्रसव कक्ष में बेवजह मरीजों के परिजन प्रवेश कर जाते हैं, जिससे कार्यों के निष्पादन में बाधा उत्पन्न होती है. अनावश्यक रूप से प्रसव कक्ष में प्रवेश करने से मना करने पर मरीजों के परिजन महिला कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं.
उपाधीक्षक ने की बैठक : हड़ताली चिकित्सा कर्मियों के साथ उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने महिला चिकित्सा कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. साथ ही अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली एजेंसी से जवाब-तलब करने का भी निर्देश दिया. उपाधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध है. आपातकालीन कक्ष में सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ है. प्राइवेट कंपनी के जिम्मे सुरक्षा का जिम्मा है. संतोषजनक सुरक्षा कार्य नहीं होने पर सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जायेगा.
कार्यो पर पड़ा प्रतिकूल असर : चिकित्सा कर्मियों ने हड़ताल पर जाने के कारण चार घंटे तक कामकाज ठप रहा. उपाधीक्षक के आश्वासन पर चिकित्सा कर्मियों ने हड़ताल वापस लिया और चार घंटे बाद काम पर लौटे. चार घंटे तक आपातकालीन कक्ष, महिला आपातकालीन कक्ष, एसएनसीयू, एनबीसीसी, आइसीयू में मरीजों को भरती नहीं किया गया और पहले से भरती मरीजों का उपचार ठप रहा. मेडिकल जांच के लिए एक किशोरी को पुलिस लेकर आयी थी, वह भी भटकती रही.
पोस्टमार्टम की प्रतीक्षा में पड़े रहे शव : चिकित्साकर्मियों की हड़ताल के कारण चार घंटे तक पोस्टमार्टम का कार्य ठप रहा. मढ़ौरा में सड़क दुर्घटना में मृत, दरियापुर में आत्महत्या करने वाली महिला और मुफस्सिल में रेलवे लाइन के किनारे बरामद शव चार घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में पड़े रहे. हड़ताल खत्म होने के बाद 12 बजे शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
हड़ताली कर्मियों ने दिखायी एकजुटता : हड़ताल के प्रति सभी चिकित्सा कर्मियों ने एकजुटता दिखायी. चिकित्सा कर्मी मनिता के साथ रविवार की शाम एक मरीज के परिजनों ने दुर्व्यवहार किया. प्रसव कक्ष से बाहर निकलने के लिए कहने के कारण यह घटना हुई. परिजनों ने चिकित्सा कर्मी को पीटने के लिए दौड़ा दिया. वहां मौजूद ममता स्वास्थ्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप कर उसे बचाया और परिजनों को बाहर निकाला. यह खबर मिलते ही सोमवार की सुबह सभी चिकित्सा कर्मी हड़ताल पर चले गये.
प्राथमिकी दर्ज : महिला चिकित्सा कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले मरीज के परिजनों के खिलाफ भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दुर्व्यवहार करने वालों की पहचान की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
चिकित्सा कर्मियों का हड़ताल समाप्त हो गया है और सभी चिकित्सा कर्मी अपने-अपने काम पर लौट आये हैं. चिकित्सा सेवा बहाल हो गयी है.
डॉ शंभूनाथ सिंह,उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement