11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों की गिरफ्तारी को लिए छापेमारी तेज

मुस्तैदी Â सारण व मुजफ्फरपुर की पुलिस मिल कर चला रही है ऑपरेशन छपरा (सारण) : पड़ोसी जिले मुजफ्फरपुर के पारू के दियारा इलाके से गिरफ्तार नक्सलियों में से कई नक्सलियों की तलाश सारण पुलिस को थी. पकड़े गये नक्सलियों में सारण के भी कई नक्सलियों के नाम बताये है, जो पुलिस की छापेमारी के […]

मुस्तैदी Â सारण व मुजफ्फरपुर की पुलिस मिल कर चला रही है ऑपरेशन

छपरा (सारण) : पड़ोसी जिले मुजफ्फरपुर के पारू के दियारा इलाके से गिरफ्तार नक्सलियों में से कई नक्सलियों की तलाश सारण पुलिस को थी. पकड़े गये नक्सलियों में सारण के भी कई नक्सलियों के नाम बताये है, जो पुलिस की छापेमारी के दौरान हथियार लहराते हुए फरार हो गये. फरार होने वाले नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सारण तथा मुजफ्फरपुर की पुलिस ने साझा अभियान शुरू किया है. जानकारी के अनुसार सारण जिले के कई बड़े नक्सलियों की गिरफ्तारी तथा आत्मसमर्पण के बाद इस क्षेत्र के नक्सलियों ने अपना कार्य क्षेत्र बदल दिया है. दूसरे क्षेत्रों में जाकर नक्सली वारदातों को अंजाम दे रहे है. पिछले चार-पांच माह से उत्तर बिहार के विभिन्न स्थानों पर हुई नक्सली घटनाओं में सारण के कई नक्सलियों के शामिल होने की बात सामने आयी है.
इसको लेकर जिले के कई स्थानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. इस अभियान में एसएसबी के जवान भी शामिल है. नक्सली वारदात को अंजाम देने के लिए भटौलिया पंचायत भवन के समीप बैठक कर रहे नक्सलियों पर पुलिस ने छापा मारा था. मौके से एक दर्जन से अधिक हार्डकोर नक्सली हथियार लहराते हुए भाग निकले. हालांकि पुलिस ने छह नक्सलियों को आधा दर्जन डेटोनेटर, दो देसी कट्टा, 17 राउंड 7.62 बोर की गोली और 315 बोर की चार गोली के साथ दबोच लिया. छापेमारी स्थल से पुलिस ने ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी वसूली के लिए तैयार हस्तलिखित परचा व मुखबि रों को चिह्नित कर उसके सफाया के प्लान का पोस्टर बरामद किया गया. पकड़े गये नक्सलियों की संलिप्तता सारण के नक्सली वारदातों में भी होने की बात कहीं जा रही है. सारण पुलिस भी नक्सलियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करेगी. इसको लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है.
सारण के नक्सलियों से मिलाया था हाथ : सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के पड़ोसी साहेबगंज दियारा में बड़ी मीटिंग करके इलाके में बड़ी वारदातों के लिए वैशाली और सारण सबजोन के नक्सली नेताओं ने हाथ मिलाया था. इसके बाद दोनों सबजोन के नक्सली एकजुट होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. नक्सलियों के मीटिंग स्थल से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, लेवी वसूली के छह परचे और चुनाव बहिष्कार के चार परचे बरामद किये हैं. बरामद बाइक के नंबर से मालिक का सत्यापन किया जा रहा है. बीते तीन साल से तमाम बड़े नक्सली हमलों में शामिल रहे राजेश पासवान की गिरफ्तारी के लिए कई बार कोशिश हो चुकी थी. वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. कई बार लोदिया गांव में उसके लिए घेराबंदी हो चुकी है. कुढनी में गैमन इंडिया व साहेबगंज में एसपी सिंग्ला और तुर्की में रेलवे की निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हमले में राजेश शामिल रह चुका है. पिछले वर्ष डोरीगंज थाना क्षेत्र में छपरा-आरा के बीच सड़क पुल निर्माण में लगी एसपी सिंग्ला कंपनी के बेस कैंप पर नक्सलियों ने विस्फोट किया था. पकड़े गये नक्सलियों से मिली जानकारी के आधार पर सारण के कई स्थानों पर छापेमारी सारण पुलिस कर रही है.
बैठक में शामिल था सारण का सबजोन कमांडर मुकेश
वैशाली सबजोन के मुसाफिर सहनी व अनिल राम और सारण, गोपालगंज सब जोन के कमांडर मुकेश पटेल के नेतृत्व में भटौलिया पंचायत भवन के पास नक्सलियों का हार्डकोर जत्था मीटिंग कर रहा था. नक्सलियों को पकड़ने के लिए एएसपी अभियान राणा ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में छापा मारा. गिरफ्तार नक्सलियों में पूर्वी चंपारण के चकिया थाने के गणेश सिरसिया निवासी दशरथ राम उर्फ मुन्ना बजरंगी, शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां का बैजनाथ पासवान और पारू के हीरापुर का संजय कुमार सहनी उर्फ संजय बिहारी शामिल है. सरैया के मड़वापाकड़ में इन्हीं नक्सलियों ने ईंट भट्ठे को उड़ाया था.
क्या कहते हैं एसपी
मुजफ्फरपुर में पकड़े गये नक्सलियों से मिले सुराग के आधार पर सारण जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. इस जिले में नक्सली गतिविधियां पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में नक्सलियों के पनाह लेने की सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
पंकज कुमार राज, पुलिस अधीक्षक, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें