11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरे डिवाइडर को बनाया बिक्री काउंटर

लापरवाही. भीड़-भाड़ वाली मंडी में जगह-जगह गड्ढा खोदकर छोड़ा, परिचालन बाधित छपरा (सदर) : छपरा शहर के साहेबगंज चौक से मौना चौक के बीच मुख्य व्यावसायिक मंडी में सड़क के ऊंचीकरण तथा डिवाइडर निर्माण का काम विगत एक माह से ठप पड़ा है. ऐसी स्थिति में एक और अधूरे डिवाइडर को सब्जी बिक्रेताओं ने अपना […]

लापरवाही. भीड़-भाड़ वाली मंडी में जगह-जगह गड्ढा खोदकर छोड़ा, परिचालन बाधित

छपरा (सदर) : छपरा शहर के साहेबगंज चौक से मौना चौक के बीच मुख्य व्यावसायिक मंडी में सड़क के ऊंचीकरण तथा डिवाइडर निर्माण का काम विगत एक माह से ठप पड़ा है. ऐसी स्थिति में एक और अधूरे डिवाइडर को सब्जी बिक्रेताओं ने अपना बिक्री काउंटर बना लिया है तो दूसरी ओर मौना चौक से दक्षिण सरकारी बाजार जाने वाली सड़क तक एक से डेढ़ फीट गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. वैसी स्थिति में इस मार्ग में चार पहिया की कौन कहे दो पहिया वाहनों का भी चलना मुश्किल हो गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत एक माह से गड्ढा खोद दिये जाने तथा काम बंद कर दिये जाने के बाद अबतक जिला शहरी विकास अभिकरण ने इस मामले में निर्णय नहीं लिया. ऐसी स्थिति में इस व्यावसायिक मंडी में यदि अगलगी या अन्य कोई बड़ी घटना होती है तो या अन्य चारपहिया वाहनों के पहुंचने की गुंजाइश वर्तमान परिस्थितियों में नहीं है. वहीं भरत मिलाप चौक के पास तथा मौना चौक से सरकारी बाजार की ओर जाने वाली सड़क में डिवाइडर के पश्चिम खोदे गये गड्ढे सब्जी बिक्रेताओं के लिए कचरा फेंकने की जगह बन गयी है.
वहीं संवेदक द्वारा मौना चौक से सटे पांच मीटर की दूरी पर दक्षिण दिशा में सड़क निर्माण में लगायी गयी मशीन भी छोड़ दी गयी है. जिससे इस मंडी में पैदल भी चलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. मालूम हो कि डूडा के कार्यपालक अभियंता द्वारा दिसंबर के अंतिम सप्ताह में इस मार्ग के ऊंचीकरण व अन्य कार्यों पर तत्काल रोक लगाते हुए कार्य बंद करा दिया. वहीं व्यवसायियों ने जब डीएम से मुलाकात की तो उन्होंने भी सड़क ऊंचा नहीं करने का निर्देश देते हुए कार्य करने का आदेश दिया था. परंतु, कार्य ठप है. ऐसी स्थिति में प्रतिदिन हजारों लोग इस सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें