11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करों के खिलाफ चला अभियान पांच घंटे तक छपरा जंकशन पर कई ट्रेनों में हुई जांच

छपरा (सारण) : हथियार और शराब तस्करों के खिलाफ राजकीय रेलवे पुलिस ने छपरा जंकशन से गुजरने वाली ट्रेनों में पांच घंटे तक व्यापक ऑपरेशन रविवार को चलाया. सोनपुर रेल पुलिस उपाधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार और मुजफ्फरपुर मुख्यालय रेल पुलिस उपाधीक्षक एके उपाध्याय के संयुक्त नेतृत्व में करीब एक दर्जन ट्रेनों की सघन जांच की […]

छपरा (सारण) : हथियार और शराब तस्करों के खिलाफ राजकीय रेलवे पुलिस ने छपरा जंकशन से गुजरने वाली ट्रेनों में पांच घंटे तक व्यापक ऑपरेशन रविवार को चलाया. सोनपुर रेल पुलिस उपाधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार और मुजफ्फरपुर मुख्यालय रेल पुलिस उपाधीक्षक एके उपाध्याय के संयुक्त नेतृत्व में करीब एक दर्जन ट्रेनों की सघन जांच की गयी. रेल एसपी बीएन झा के निर्देश पर चलाये गये अभियान की शुरुआत दिन के करीब एक बजे शुरू हुई.

शाम तक चले अभियान के दौरान ग्वालियर मेल, स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट, बाघ एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों में जांच की गयी. इस अभियान में पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद यादव, प्रभात कुमार सिन्हा, एके सिंह तथा छपरा रेल थानाध्यक्ष सुनिल कुमार द्विवेदी, छपरा कचहरी रेल थानाध्यक्ष लेखा पहलवान, आरपीएफ के उप निरीक्षक ओपी मीणा, भरत प्रसाद के अलावा दर्जनों पुलिस बल के जवानों ने हिस्सा लिया. रेल पुलिस ने ट्रेनों के जेनरल कोच, स्लीपर कोच, एसी कोच में सवार यात्रियों तथा उनके सामान की जांच की. जांच के लिए श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता को भी लगाया गया था. इस अभियान के दौरान मुख्य रूप से शराब तस्करी उत्तर प्रदेश से बिहार जाने और बिहार से हथियारों की तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जाने वालों की जांच की गयी.

क्या कहते हैं अधिकारी
बिहार में लागू शराब बंदी अभियान को सफल बनाने और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए हथियारों की तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. त्येक महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यह अभियान लगातार चलेगा.
डॉ अखिलेश कुमार, रेल पुलिस उपाधीक्षक, सोनपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें