उदासीनता. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं होने की वजह से सड़कों पर लग जाता है जाम
Advertisement
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी
उदासीनता. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं होने की वजह से सड़कों पर लग जाता है जाम छपरा (नगर) : ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना और रौंग साइड से भी वाहन चलाना आम बात हो गयी है. ट्रैफिक मैनुअल के अनुपालन नहीं होने से यातायात व्यवस्था तो ध्वस्त हो ही गयी है साथ ही आये […]
छपरा (नगर) : ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना और रौंग साइड से भी वाहन चलाना आम बात हो गयी है. ट्रैफिक मैनुअल के अनुपालन नहीं होने से यातायात व्यवस्था तो ध्वस्त हो ही गयी है साथ ही आये दिन सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं युवा वाहन चालकों में रफ्तार का बढ़ रहा शौक कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है. हालांकि पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर ट्रैफिक के नियमों के पालन हेतु कड़ा रुख अख्तियार किया जाता है पर लोगों में जागरूकता की कमी के कारण शहर में एक बेहतर ट्रैफिक सिस्टम बन पाना मुश्किल हो गया है.
ट्रैफिक व्यवस्था की फिक्र किये बगैर जल्दी पहुंचने और जाम से बचने के लिए कई बार लोग रौंग साइड से ही अपने वाहन को चलाने लगते हैं. मोटरसाइकिल हो या छोटे वाहन दोनों ही प्रायः जल्दबाजी में अपनी दिशा भटक जाते हैं. रौंग साइड से वाहन चलाने से अक्सर जाम की समस्या तो बनी ही रहती है साथ ही साथ सड़कों पर दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. इतना ही नहीं रौंग साइड से वाहन चलाने के कारण सड़क पर चलने वाले राहगीरों को भी कई बार छोटी-मोटी चोट लग जाती है और चलते समय उनमें इस वाहनों से दुर्घटनाग्रस्त होने का भय बना रहता है.
शॉर्टकट के चक्कर में लग रहा जाम : वैसे तो शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर वन-वे सिस्टम के अनुपालन के लिए बैरिकेडिंग लगायी गयी है पर शार्टकट के चक्कर में कई बार वाहन चालक इन नियमों की अनदेखी करते हैं. छपरा के थाना चौक पर वनवे की बैरिकेडिंग है पर शॉर्टकट के चक्कर में कई बार मोटरसाइकिल चालक एक ही लेन में घुस जाते है जिससे कई बार यहां जाम की समस्या खड़ी हो जाती है. कुछ ऐसी ही स्थिति नगरपालिका चौक पर लगे वनवे बैरिकेडिंग की है. यहां भी रौंग साइड में वाहन चालक प्रवेश कर जाते है जिससे अक्सर यहां सड़क जाम रहता है.
युवाओं में बढ़ रहा रफ्तार का क्रेज : वाहन चलाते वक्त अधिकतर चालकों में गति पर कोई नियंत्रण नहीं देखा गया है. ऐसे लोगों में युवा वर्ग की संख्या ज्यादा है. शहरी क्षेत्र में तय सीमा से अधिक स्पीड में वाहन चालने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई युवक दुर्घटना का शिकार भी हुए हैं.
बावजूद इसके युवाओं में रफ्तार का क्रेज बढ़ रहा है. युवाओं को बाइक देते समय अभिभावकों में भी जागरूकता का अभाव देखा गया है. छपरा की सड़कों पर कई ऐसे युवक तेज गति में मोटरसाइकिल चलाते हुए देखे गये हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है.
शॉर्टकट के चक्कर में कई बार वाहन चालक नियमों की करते हैं अनदेखी
गलत साइड से वाहन निकालता बाइक सवार.
वाहन चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान
वनवे सिस्टम का करें पालन
ओवरटेक करने से बचें
लगातार हॉर्न न बजाएं
यूटर्न पर बरतें सावधानी
स्पीड लिमिट में ही चलाएं वाहन
हैण्ड सिग्नल और इंडिकेटर का करें प्रयोग
पार्किंग एरिया में ही लगाएं वाहन
ट्रैफिक नियमों के अनुपालन के सम्बन्ध में विभाग लगातार प्रयासरत है. सड़कों पर तेज गति से वाहन चलने वालों पर कारवाई की जाती है वहीं लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने हेतु समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं. युवाओं को बाइक देते समय अभिभावकों को भी जागरूक रहना चाहिए और अपने बच्चों को ट्रैफिक नियम से अवगत कराना चाहिए.
अंजय कुमार राय, जिला परिवहन पदाधिकारी(प्रभारी), छपरा
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने तथा रौंग साइड में वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों को वनवे सिस्टम, नो इंट्री अादि नियमों के संदर्भ में जागरूक भी किया जा रहा है. मेरी लोगों से अपील है कि लोग ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक हो, पेरेंट्स अपने बच्चों को जागरूक करें.
नीलमणि रंजन, ट्रैफिक इंचार्ज, छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement