13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वेक्षण के पहले नहीं दिखी जागरूकता, आज आयेगी टीम

निरीक्षण Â स्वच्छता अभियान के तहत शहरी विकास मंत्रालय करेगा सर्वेक्षण, रैंकिंग के आधार पर तय होगा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का रोड मैप छपरा (नगर) : शहर को स्वच्छ, स्वस्थ्य और सुंदर बनाने में उद्देश्य से शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार की टीम चार जनवरी को विभिन्न चयनित शहरों का सर्वे करेगी. […]

निरीक्षण Â स्वच्छता अभियान के तहत शहरी विकास मंत्रालय करेगा सर्वेक्षण, रैंकिंग के आधार पर तय होगा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का रोड मैप

छपरा (नगर) : शहर को स्वच्छ, स्वस्थ्य और सुंदर बनाने में उद्देश्य से शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार की टीम चार जनवरी को विभिन्न चयनित शहरों का सर्वे करेगी. स्वच्छता मिशन की ओर से चयनित 500 शहरों की लिस्ट में छपरा भी शामिल है. टीम के सर्वेक्षण के बाद शहर में विकास का रोड मैप तय होना है. विगत कई दिनों से इस सर्वे को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. उसके बावजूद भी छपरा में स्वच्छता को लेकर कोई जागरूकता देखने को नहीं मिल रही है.
चौक-चौराहों पर लगी है गंदगी : शहर के प्रायः सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर गंदगी और कचरे का अंबार लगा हुआ है. वहीं कई ऐसी सड़कें भी हैं, जहां अधिकतर समय जलजमाव लगा रहता है, जो आम नागरिकों के लिए समस्या खड़ी कर रहा है. नगर पर्षद से नगर निगम बनने की दहलीज पर खड़ी छपरा नगरपालिका वैसे तो आये दिन नये बदलाओं और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़़ करने के वादे करती रहती है, पर शहर के विभिन्न मुहल्लों की स्थिति देख कर ऐसा प्रतीत होता है
कि छपरा के विकास के लिए विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारी उदासीन हैं.
सर्वे के आधार पर होगी रैंकिंग : शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी इस स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत स्वच्छता मिशन की टीम शहर के विभिन्न मुहल्लों का दौर करेगी. सर्वेक्षण में प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर शहर को रैंकिंग दी जायेगी, जिसके आधार पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद शुरू होगी. भारत सरकार की ओर से इसके लिए एक मोबाइल एेप भी बनाया गया है, जिसके जरिये कोई भी नागरिक अपने वार्ड से संबंधित समस्याओं को सीधे सर्वेक्षण टीम को भेज सकता है.
हालांकि अब तक छपरा में इस ऐप और इस अभियान के प्रति नगर पर्षद और आम जनता दोनों में जागरूकता का अभाव दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें