11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लव स्टोरी का यह हुआ अंजाम, 7 दिन से पति के दरवाजे पर धरना दे रही है पत्नी, पढ़ें

छपरा : बिहार के छपरा जिले में एक पत्नी अपने हक के लिये पति के दरवाजे पर अपने तीन साल के मासूम साथ सात दिनों से धरना दे रही है. पति सहित सभी ससुराल वाले फरार हैं. मामला जिले के एकमा थाने के पारसगढ़ की है. दरवाजे के पास मासूम बच्चे को साथ लिये बैठी […]

छपरा : बिहार के छपरा जिले में एक पत्नी अपने हक के लिये पति के दरवाजे पर अपने तीन साल के मासूम साथ सात दिनों से धरना दे रही है. पति सहित सभी ससुराल वाले फरार हैं. मामला जिले के एकमा थाने के पारसगढ़ की है. दरवाजे के पास मासूम बच्चे को साथ लिये बैठी यह पिंकी है. पिंकी को उम्मीद है कि उसका पति उसे अपना लेगा और वह लौट आयेगा. इसी आस में वह कभी दरवाजे को तो कभी सामने वाले रास्ते को एकटक देखती है. सात जन्मों का साथ निभाने वाला पति आज नहीं तो कल उसे अपना लेगा और उसके मासूम बच्चे को पिता का साया मिलेगा.

क्या है पूरा मामला

पिंकी अभिनंदन कुमार नाम के युवक से प्यार करती थी. घरवाले इसके लिये राजी नहीं थे. बाद में परिजनों ने पिंकी की शादी एक दूसरे गांव में कर दी. लेकिन पिंकी का अपने प्रेमी अभिनंदन से मिलना-जुलना जारी रहा. जानकारी के मुताबिक धरने पर बैठी पिंकी ने बाद में प्रेमी अभिनंदन कुमार के साथ भागकर शादी कर ली. कुछ समय बाद अभिनंदन कुमार ने भी पिंकी को छोड़ दिया. उसके बाद वह कोर्ट की शरण में पहुंची. कोर्ट ने अभिनंदन के साथ रहने की इजाजत दे दी. जैसे ही पिंकी अभिनंदन के घर पहुंची सपरिवार तालाबंदी कर फरार हो गया है. पिंकी घर के सामने धरने पर बैठ गयी है.

अभिनंदन ने दिया दगा

पिंकी धरने पर बैठी है. पिंकी का कहना है कि वह 22 दिसंबर से अभिनंदन का इंतजार कर रही है. पिंकी ने बताया कि उसके प्रेमी ने उसका घर उजाड़ दिया है और फरार हो गया है. पिंकी ने कहा है कि जब तक मुझे और मेरे बच्चे को प्रेमी स्वीकार नहीं करता मैं धरना से उठने वाली नहीं हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें