11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसूलपुर में ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला

रसूलपुर (एकमा) : थाना क्षेत्र के बंशी छपरा प्राथमिक विद्यालय में हो रही अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय मे एमडीएम नियमित नहीं बनाया जाता है. यदि बनाया भी जाता है तो वह जानवरों के खाने लायक ही बनाया जाता है. ग्रामीणों का […]

रसूलपुर (एकमा) : थाना क्षेत्र के बंशी छपरा प्राथमिक विद्यालय में हो रही अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय मे एमडीएम नियमित नहीं बनाया जाता है. यदि बनाया भी जाता है तो वह जानवरों के खाने लायक ही बनाया जाता है. ग्रामीणों का कहना था कि खिचड़ी में नाम मात्र के ही दाल का प्रयोग किया जाता है. शिक्षकों की अनुपस्थिति से पठन-पाठन बाधित रहता है. तालाबंदी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं समेत ग्रामीणों आरोप था कि विद्यालय में कुल चार शिक्षक पदस्थापित हैं. जिनमे दो से तीन शिक्षक लापता रहते है
और पदाधिकारियों की मिलीभगत से अपनी उपस्थिति भी दर्ज कर लेते है. जिससे छात्र छात्राओं का पठन-पाठन भी प्रभावित होता है. तालाबंदी के समय विद्यालय में एकमात्र उपस्थित शिक्षीका भी ग्रामीणों का आक्रोश देख खिसक पड़ी. बुधवार को बने खिचड़ी तथा शिक्षकों की अनुपस्थिति देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
तालाबंदी की सूचना पाते ही चनचौरा पंचायत के मुखिया विजय कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंच बीडीओ अखिलेश कुमार को सारी बातों से अवगत कराया. वहीं इस संबंध में प्रधानाध्यापक संजय कुमार भारती ने राज्य सरकार द्वारा संचालित शराब बंदी कार्यक्रम में होने के कारण विद्यालय आने में असमर्थता बताते हुए ग्रामीणों द्वारा एमडीएम में लगाया गया आरोप को बेबुनियाद बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें