10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में शुरू होगी अमृत योजना

पहले चरण में 16484 घरों को मिलेगा पानी का कनेक्शन छपरा(नगर) : नगर पर्षद बोर्ड की सामान्य बैठक बुधवार को नप सभागार में गहमागहमी के बीच संपन्न हुई. बैठक में लंबित पड़े योजनाओं की समीक्षा की गयी वहीं विभिन्न वार्ड पार्षदों द्वारा पूर्व के प्रस्तावों पर जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने की मांग की […]

पहले चरण में 16484 घरों को मिलेगा पानी का कनेक्शन

छपरा(नगर) : नगर पर्षद बोर्ड की सामान्य बैठक बुधवार को नप सभागार में गहमागहमी के बीच संपन्न हुई. बैठक में लंबित पड़े योजनाओं की समीक्षा की गयी वहीं विभिन्न वार्ड पार्षदों द्वारा पूर्व के प्रस्तावों पर जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने की मांग की गयी. हालांकि शोर-शराबे के बीच शहर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और नये वर्ष में नये संकल्प के साथ एक साथ मिल कर छपरा को स्वच्छ और समृद्ध शहर बनाने का निर्णय लिया गया.

शहर को मिलेगा अमृत योजना का लाभ : नये साल में शहरवासियों को अमृत योजना के माध्यम से शुद्ध जल एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिये जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा. केंद्र सरकार ने वैसे शहर जिन्हें स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त नहीं हो सका है उन शहरों के विकास के लिए अमृत योजना की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत शहरवासियों को शुद्ध जल के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाना है.

नगर परिषद बोर्ड की बैठक में इस योजना पर नये साल में युद्ध स्तर पर कार्य किये जाने का प्रस्ताव लाया गया है. इसके अंतर्गत प्रथम चरण में कुल 18 वार्डों में जलमीनार बनाया जाएगा जिसके लिए जगह भी सुनिश्चित कर लिया गया है. कुछ जगहों पर एनओसी की समस्या आ रही है जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. वहीं रौजा, श्यामचौक, गंडक कॉलोनी, ब्रम्हपुरपुल तथा गांधीचौक के पास ट्यूबवेल लगाने का कार्य भी जल्द शुरू होगा. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत आगामी वर्ष में शहर के घरों में पानी के नल का कनेक्शन दिया जायेगा. पहले चरण में वार्ड 1, 3, 5, 4, 6, 7, 8, 9, 41, 42, 43, 44, 35, 37, 38, 39 और 40 में 16484 घरों में पानी का कनेक्शन किया जाएगा. पहले चरण में कुल 74 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा. पहके फेज के समाप्ति के बाद अगले चरण में बचे हुए वार्डों में कार्य प्रारम्भ किया जायेगा.

इसके साथ ही शहर के साहेबगंज चौक पर महापुरुषों के प्रतिमा को स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में, अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने, वार्डों में वेपर लाइट लगाने और अन्य प्रस्तावित योजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करने पर भी विभिन्न पार्षदों ने अपनी राय रखी. बैठक में विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, नगर परिषद अध्यक्ष शोभा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी अंजय कुमार राय समेत सभी वार्ड पार्षद और बोर्ड के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें