छपरा (सारण) : ठंड व कोहरे के कहर ने ट्रेनों को कछुआ की रफ्तार में ला दिया है. मंगलवार को भी करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का आवागमन घंटों विलंब से हुआ. ठंड व कोहरे के कारण विलंबित पांच ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने निरस्त कर दिया है. छपरा जंकशन से होकर चलने वाली ट्रेनों के विलंबित रहने के कारण यात्रियों को घंटों ठंड में ठिठुरना पड़ा.
इस वजह से यात्री काफी परेशान रहे. हालांकि दिन के करीब दो बजे हल्की धूप निकली, लेकिन ठंड में कमी आयी. सर्द हवाओं के थपेड़ों से सुबह शाम तक लोग परेशान रहे. ठंड का असर सड़क यातायात पर भी पड़ा है. छपरा से रांची, टाटा, हजारीबाग, रामगढ़, ध्रुवा, पटना के बीच चलने वाली बसों को निर्धारित से अधिक समय दूरी तय करने में लग रहा है. लंबी दूरी के मालवाहक भारी वाहनों का परिचालन रात में नहीं हो पा रहा है. दिन में ही भारी वाहनों का बड़े पैमाने पर परिचालन हो रहा है जिससे सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. जगह-जगह सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.