मांझी : राज्य सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है. आपदा में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जायेगा. यह बातें पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक विजय शंकर दूबे ने डुमरी बाजार पर आयोजित अनुग्रह अनुदान चेक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने डुमरी गांव निवासी रमेश साह तथा धनेश साह को सरकार की ओर से स्वीकृत अनुग्रह अनुदान राशि का चार-चार लाख रूपये का चेक दिया.
Advertisement
सरकारी राशि पर पीड़ितों का पहला अधिकार: दूबे
मांझी : राज्य सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है. आपदा में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जायेगा. यह बातें पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक विजय शंकर दूबे ने डुमरी बाजार पर आयोजित अनुग्रह अनुदान चेक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने डुमरी गांव […]
विगत बारह जुलाई को भैंसमरा (गड़खा) में सड़क दुर्घटना में डुमरी गांव निवासी दो सगी बहने लालकेशी देवी और सुनैना देवी का सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. मांझी के आपदा पीड़ितों को अबतक नीतीश सरकार की ओर से एक करोड़ तीन लाख की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जा चुका है. उन्होंने कहा की एक वर्ष के भीतर मांझी के प्रत्येक परिवार को बिजली मुहैया करा दी जायेगी. मांझी से जेइ छपरा तथा बसडीला से शाहपुर सड़क सहित कुल 36 सड़कों के निर्माण की भी उम्मीद जतायी.
समारोह को सीओ सिद्धनाथ सिंह, मन्नान खान, संजीत साह, महेश यादव, नेहाल खान, काली कुमार, उदय शंकर सिंह तथा मनोज कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता उमाशंकर ओझा तथा संचालन प्रो शमीम अहमद ने की. उस दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement