छपरा (सारण) : पुलिस केंद्र के सभी बैरक का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. इसके लिए सरकार ने 18 लाख रुपये की राशि आवंटित किया है. जीर्णोद्धार कार्य कराने के लिए जल्द ही टेंडर किया जायेगा. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को कही.
उन्होंने बताया कि पुलिस केंद्र के सभी पुराने भवनों की मरम्मति कराने और अनुपयोगी हो चुके भवनों की जगह नया भवन बनाने की योजना है. फिलहाल 6 बैरक के भवनों की मरम्मति के लिए टेंडर करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. पुलिस केंद्र में व्यायामशाला का निर्माण कराया गया और पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए एसबीआइ का एटीएम खोला गया है.
पुलिस केंद्र परिसर की घेराबंदी भी करायी जायेगी. इसकी योजना तैयार की गयी है और प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि प्रस्ताव भी भेजा गया है. जिले के सभी थानों में महिला शौचालय के निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया गया है. उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से पुलिस थाना भवन, आवास, बैरक, शौचालय, पदाधिकारियों के आवास और कार्यालय का निर्माण जीर्णोद्धार कराया जायेगा. बैरक तथा आवासों में शौचालय, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.
312 शराब के धंधेबाज हुए गिरफ्तार
शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से अब तक पुलिस ने 312 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और करीब 200 कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने अंतिम प्रपत्र समर्पित कर दिया है. एसपी पंकज कुमार राज ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ एक अप्रैल 2016 से 30 नवंबर 2016 तक 298 प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इस अवधि में पुलिस ने कुल 37 हजार 870 शराब बरामद की है. जिसमें 15 हजार 806 लीटर विदेशी शराब, 15 हजार 389 लीटर देशी शराब, 2 हजार 435 लीटर महुआ शराब, 4210 लीटर अवैध स्प्रीट शामिल है. शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी और शराब बरामद करने में इस जिले को नवंबर माह में भी सर्वोच्च स्थान मिला है. एसपी ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है.