12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा

कुव्यवस्था. पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए बनाया गया था फुटपाथ प्लेटफॉर्म पर अवैध कब्जा, यात्री हो रहे परेशान पैदल चलने वाले या राहगीर प्रतिदिन हो रहे परेशान लगभग 10 करोड़ की लागत से तीन वर्षों में शहरी विकास योजना के तहत बने इस फुटपाथ को हैंड ओवर नहीं होने के वजह से नगर पर्षद […]

कुव्यवस्था. पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए बनाया गया था फुटपाथ

प्लेटफॉर्म पर अवैध कब्जा, यात्री हो रहे परेशान
पैदल चलने वाले या राहगीर प्रतिदिन हो रहे परेशान
लगभग 10 करोड़ की लागत से तीन वर्षों में शहरी विकास योजना के तहत बने इस फुटपाथ को हैंड ओवर नहीं होने के वजह से नगर पर्षद नहीं कर रहा कोई कार्रवाई
छपरा (सदर) : शहरी विकास योजना के तहत शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर जाम से निजात तथा पैदल चलने वाले राहगीरों की सुविधा के लिए डूडा ने करोड़ों की लागत से सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ बनवाया है. विगत तीन वर्षों में इस योजना पर कम से कम दस करोड़ रुपये खर्च हुए. परंतु, पैदल वालों के लिए बने इस प्लेटफॉर्म को अतिक्रमणमुक्त करा कर राहगीरों को बेहतर सुविधा देने के बदले नगर पर्षद प्रशासन, डूडा के पदाधिकारी व जिला प्रशासन उदासीन बने हैं. आखिर शहरवासी जाम के दौरान भी इस फुटपाथ का उपयोग नहीं कर पाते. वहीं विभागीय पदाधिकारी अपने दायित्वों के बदले एक दूसरे के कार्य प्रणाली को जिम्मेवार ठहरा रहे है.
प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों जगह अतिक्रमण : शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों में बने सड़क के दोनों तरफ फुटपाथों की चौड़ाई कहीं तीन फुट तो कहीं चार फुट है. परंतु, एक तो इन सड़कों के निर्माण के दौरान विभागीय उदासीनता के कारण मानकों को नजर अंदाज किया गया. वहीं फुटपाथ बनने के बाद विभिन्न मार्गों में सैकड़ों स्थानों पर सामने के दुकानदारों द्वारा अपने दुकान की सामग्रियां रखकर पगडंडी को बंद कर दिया जाता है जिससे जाम के दौरान भी पैदल चलने वाले लोग इन मार्गों पर चल नहीं पाते व भीड़ के बीच उन्हें भी रेंगना पड़ता है. आखिर राहगीर करें तो क्या करें.
विभिन्न मार्गों में पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ नगर पर्षद के सहमति से ही तीन वर्ष पूर्व शहरी विकास योजना के तहत बना है. शीघ्र ही इसे नगर पर्षद को हैंड ओवर कर दिया जायेगा. हालांकि ऐसे भी नगर पर्षद क्षेत्र में बने ये सभी प्लेटफॉर्म नगर पर्षद का ही है. शीघ्र ही हैंड ओवर करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
एसएस तिवारी, कार्यपालक अभियंता डूडा, सारण
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि चूंकि मेरे जमीन में जिला प्रशासन व डूडा ने एक तो बिना पूछे करोड़ों की योजना का प्लेटफॉर्म बना दिया. परंतु, न तो मुझसे परमिशन लिया और न आज तक बने प्लेटफॉर्म हैंड ओवर किया. जब मुझे मालूम ही नहीं कि यह फुटपाथ मेरा है तो वैसी स्थिति में मैं किस आधार पर अतिक्रमण हटाउंगा या कानूनी कार्रवाई करूंगा.
अंजय कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, छपरा
पैदल चलने वालों के लिए बने प्लेटफॉर्म पर बिक्री की सामग्री रखकर किया गया अतिक्रमण.
इन मार्गों पर बनी है पैदल यात्रियों के लिए पगडंडी
डाकबंगला रोड से छपरा जेल के पास जाने वाली सड़क
नगर पालिका चौक से सलेमपुर, मौना चौक होते गांधी चौक जाने वाली सड़क
नगर पालिका चौक से राजेंद्र सरोवर होते दरोगा राय चौक जाने वाली सड़क
नगर पालिका चौक से नगर थाना चौक जाने वाली सड़क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें