छपरा : सासाराम में पत्रकार धर्मेंद्र कुमार सिंह की हत्या पर सारण जिला पत्रकार संघ की आपात बैठक आयोजित की गयी. मौके पर दो मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मा की शांति व परिवार के लोगों को इस वेदना को सहने की शक्ति की कामना की गयी. इस मौके पर प्रस्ताव पारित कर पत्रकार श्री सिंह को शहीद का दर्जा देने व 25 लाख मुआवजा देने, सासारराम एसपी को अविलंब स्थानांतरित करने, अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में पत्रकारों का संदर्भ जोड़ने की मांग की गयी.
आगामी 17 नवंबर को नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय महाधरना आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, महासचिव पंकज कुमार, धर्मेंद्र रस्तोगी, देवेंद्र श्रीवास्तव, कृष्ण नारायण सिंह रमण, सुरभित दत, अमन कुमार सिंह आदि शामिल थे. वहीं दूसरी ओर भगत सिंह चिंतन मंच ने चार्ल्स डार्विन स्टडी सेंटर में बैठक आयोजित कर हत्या की भर्त्सना की गयी. मौके पर सियाराम सिंह, केशव सिंह, राहुल कुमार, चंदन, सूरज, दीपक, मंटू, कृष्णा, मनीषा, अलका आदि शामिल थे.