छपरा (कोर्ट) : सीजेएम कोर्ट के बरामदे में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक बच्चा को अपनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. वहां मौजुद पुलिस तथा कोर्ट के कर्मियों ने बीच बचाव कर दोनों पक्ष को अलग हटाया, तब जाकर दोनों शांत हुए. मामला वर्ष 2014 में सदर अस्पताल में एक बच्चा के गायब होने तथा उसकी बरामदगी के उपरांत कोर्ट में सुनवाई का है. विदित हो कि 2014 के जनवरी माह में दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी निवासी उपेंद्र राय की पत्नी सविता देवी बंध्याकरण कराने हेतु अपने परिजन तथा दो बच्चों के साथ सदर अस्पताल गयी थी. जहां से उनका 22 माह का बच्चा अचानक गायब हो गया.
इस मामले में महिला ने भगवान बाजार थाना कांड संख्या 14/14 में अज्ञात के विरूद्व एक मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कराने के साथ ही सभी परिजन बच्चा की टोल में लगे थे कि हाल ही में उन्हें सूचना मिली की सोनपुर थाना के चित्रसेनपुर निवासी कटारी राय के यहां एक बच्चा है. सूचना पर परिजन पशु खरीदने का स्वांग रच करारी राय के घर पहुंचे और बच्चे को देखा तथा उसकी पहचान कर इसकी सूचना भगवान बाजार थाना को दिया.