13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को लेकर कोर्ट में भिड़े दो पक्ष

छपरा (कोर्ट) : सीजेएम कोर्ट के बरामदे में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक बच्चा को अपनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. वहां मौजुद पुलिस तथा कोर्ट के कर्मियों ने बीच बचाव कर दोनों पक्ष को अलग हटाया, तब जाकर दोनों शांत हुए. मामला वर्ष 2014 में सदर अस्पताल […]

छपरा (कोर्ट) : सीजेएम कोर्ट के बरामदे में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक बच्चा को अपनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. वहां मौजुद पुलिस तथा कोर्ट के कर्मियों ने बीच बचाव कर दोनों पक्ष को अलग हटाया, तब जाकर दोनों शांत हुए. मामला वर्ष 2014 में सदर अस्पताल में एक बच्चा के गायब होने तथा उसकी बरामदगी के उपरांत कोर्ट में सुनवाई का है. विदित हो कि 2014 के जनवरी माह में दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी निवासी उपेंद्र राय की पत्नी सविता देवी बंध्याकरण कराने हेतु अपने परिजन तथा दो बच्चों के साथ सदर अस्पताल गयी थी. जहां से उनका 22 माह का बच्चा अचानक गायब हो गया.

इस मामले में महिला ने भगवान बाजार थाना कांड संख्या 14/14 में अज्ञात के विरूद्व एक मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कराने के साथ ही सभी परिजन बच्चा की टोल में लगे थे कि हाल ही में उन्हें सूचना मिली की सोनपुर थाना के चित्रसेनपुर निवासी कटारी राय के यहां एक बच्चा है. सूचना पर परिजन पशु खरीदने का स्वांग रच करारी राय के घर पहुंचे और बच्चे को देखा तथा उसकी पहचान कर इसकी सूचना भगवान बाजार थाना को दिया.

सोनपुर थाना के सहयोग से पुलिस बच्चा को अपने कब्जे में कर बालगृह को सुपुर्द किया. इधर करारी राय का कहना है कि उस बच्चे को पटना के संतोष राय ने उसे पालने के लिए दिया था. जिसे वह पाल रहा है. उधर उपेंद्र राय के अधिवक्ता का कहना है कि कोर्ट चाहे तो बच्चा का डीएनए जांच करवा लें उसके पीछे उनका मोवक्किल तैयार है. फिलवक्त बच्चा अभी बालगृह में रखा गया है. इस पर कोर्ट में सुनवाई होनी है.
सीजेएम कोर्ट में हो रही सुनवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें