Advertisement
पूर्व प्राध्यापक के घर 15 लाख की चोरी
छपरा : शहर के भगवान बाजार थाना रोड में सोमवार की रात सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ सुरेंद्र मिश्रा के घर से चोरों ने नकद व आभूषण समेत लाखों रुपये का माल पार कर दिया. पूर्व प्राध्यापक छठ पूजा में घर बंद कर परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने पैतृक गांव गये हुए थे. वे मूल […]
छपरा : शहर के भगवान बाजार थाना रोड में सोमवार की रात सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ सुरेंद्र मिश्रा के घर से चोरों ने नकद व आभूषण समेत लाखों रुपये का माल पार कर दिया. पूर्व प्राध्यापक छठ पूजा में घर बंद कर परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने पैतृक गांव गये हुए थे. वे मूल रूप से सीवान जिले के दुरौंधा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव के निवासी हैं. राजेंद्र कॉलेज से सेवानिवृत्त डॉ मिश्र का थाना रोड में ‘ऋषि कूंज निवास’ नाम का मकान है. घर में पांच दिनों से कोई नहीं था.
मंगलवार की सुबह जब वह वापस लौटे तो घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ पाया. घर के अंदर दोनों कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. अलमीरा का ताला टूटा हुआ था, जिसमें रखे 50 हजार रुपये, करीब 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व अन्य सामान गायब थे. इस संबंध में डॉ मिश्रा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. भगवान बाजार थाने के एएसआइ विनोद कुमार सिंह ने घटनास्थल पर जाकर इसकी जांच की. प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement