डोरीगंज (छपरा) : प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जा रही 21 वर्षीय एक शिक्षिका का अपहरण कर लिये जाने की प्राथमिकी अपह्रत युवती के परिजनों ने गुरुवार को मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी है. जिसमें छोटा तेलपा के तीन लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव निवासी शिक्षिका के चाचा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमें बताया गया है कि मेरी भतीजी पास के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाती थी, जो आये दिन की तरह दिन के ढाई बजे तक घर लौट आती थी, किन्तु गुरुवार को जब वह घर नहीं आयी तो उसकी खोजबीन शुरू किया गया पर कही पता नहीं चला. जिस मामले मे अपह्रत शिक्षिका के चाचा ने छोटा तेलपा के तीन लोगों के विरूद्व नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.