12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांडिया नाइट में झूम उठे कपल

छपरा : रोटरी सारण के तत्वावधान में नवरात्र के अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन जन्नत पैलेस में किया गया. जैसे ही चांद आया है जमीं पर आज गरबे की रात में बजना शुरू हुआ वैसे ही क्या बच्चें, महिलाएं और नौजवान अपने आप को थिरकने से रोक न सके. डांडिया नाइट में विशेष भेष-भूषा […]

छपरा : रोटरी सारण के तत्वावधान में नवरात्र के अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन जन्नत पैलेस में किया गया. जैसे ही चांद आया है जमीं पर आज गरबे की रात में बजना शुरू हुआ वैसे ही क्या बच्चें, महिलाएं और नौजवान अपने आप को थिरकने से रोक न सके. डांडिया नाइट में विशेष भेष-भूषा में नजर आ रहे थे नृत्य करते हुए कपल.

भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार डांडिया का आयोजन किया गया था. डांडिया डांस को लेकर छोटे बच्चे भी काफी उत्साहित थे. डीजे पर बज रहे रहे डांडिया धुन पर बच्चे बड़े सभी झूमते नजर आये.

ऐसा प्रतीत हो रहा था की कुछ देर के लिए गुजरात और महाराष्ट्र जन्नत पैलेस में ऊतर आया हो. रोटरी सारण की ओर से आयोजित डांडिया नाइट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कपल महिला पुरुष बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. निर्णायक मंडल में इनर व्हील से गायत्री अर्याणी,वीणा शरण, करूणा सिन्हा, अर्चना रस्तोगी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. बेस्ट डांडिया पुरुष का पुरस्कार रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल को मिला.
बेस्ट डांडिया महिला का पुरस्कार अनु जायसवाल, बेस्ट डांडिया कपल का पुरस्कार राकेश कुमार एवं अनिता राज बेस्ट डांडिया किड्स का पुरस्कार, नेहा को तथा बेस्ट डांडिया चाइल्ड का पुरस्कार वंशिखा को प्रदान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार व संचालन संयोजक पंकज कुमार ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत सचिव राजेश जायसवाल ने किया. इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, शैलेश कुमार, राजेश फैशन, सोहन कुमार गुप्ता,अनुप कुमार, डॉ. शंभू कुमार,चन्द्र कांत द्विवेदी, गोविन्द अग्रवाल, विकास कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, डा. मदन प्रसाद, अजय प्रसाद,अशोक कुमार,अजय ब्याहुत आदि उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें