14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

ग्रामीणों का परीक्षण करते चिकित्सक. दाउदपुर (मांझी) : जैतपुर मठिया में फैली महामारी की रोकथाम के लिए गांव में चिकित्सकों की चार टीम लगायी गयी है. जिसमें छपरा, मांझी, एकमा, जलालपुर के चिकित्सकों की टीम अलग-अलग शिविरों में मरीजों की जांच करने में जुटी हैं. छपरा टीम में कालाजार सुपरवाइजर विजय शंकर प्रसाद, सुदिष्ट महतो, […]

ग्रामीणों का परीक्षण करते चिकित्सक.

दाउदपुर (मांझी) : जैतपुर मठिया में फैली महामारी की रोकथाम के लिए गांव में चिकित्सकों की चार टीम लगायी गयी है. जिसमें छपरा, मांझी, एकमा, जलालपुर के चिकित्सकों की टीम अलग-अलग शिविरों में मरीजों की जांच करने में जुटी हैं. छपरा टीम में कालाजार सुपरवाइजर विजय शंकर प्रसाद, सुदिष्ट महतो, मांझी टीम में डॉ रिजवान अहमद, जाहिद अहमद, राकेश सिंह, अरुणोदय सिंह, निरंजन सिंह, प्रिया प्रेरणा, शारदा देवी, सविता विश्वास, एकमा टीम में इएमटी मुन्ना कुमार, जलालपुर टीम में प्रेम कुमार आदि शामिल है. शिविर में ही लैब की व्यवस्था कर कर ब्लड सैंपल की जांच की जा रही है.
जांच में ब्लड पॉजिटिव पाये जाने पर मरीजों को सदर अस्पताल छपरा रेफर किया जा रहा है. मरीजो को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है. सिविल सर्जन निर्मल कुमार ने बताया कि मरीजो में जो बीमारी के लक्षण पाये गये है, मुख्यमंत्री के निदेश पर पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने की जांच वह फलसिफेरम मलेरिया से मिलते हैं. लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें