छपरा : जिले में बुधवार को दो लोगों की डूबने से मौत हो गयी. सोनपुर संवददाता के अनुसार प्रखंड के नजरमीरा पंचायत में राहरदियरा चौक से घर जाने के क्रम में पुल के पास पानी के तेज बहाव के कारण एक आदमी के पानी मे डूबने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार की शाम की है. काफी देर तक खोज बीन करने के बाद बुधवार की सुबह शव बरामद किया गया. मृतक राहरदियरा निवासी रामपुकार राय के पुत्र 40 वर्षीय रंजीत राय बताया जाता है.
शव को स्थानीय पुलिस ने कब्जे मे लेकर थाना पर लायी. वहीं डोरीगंज संवाददाता के अनुसार बाढ से परेशान पत्नी तथा एक पुत्र को साथ लेकर बेटी के यहां शरण लिए एक वृद्ध की पानी की तेज धारा मे बहकर डूबने से मौत हो गयी. मृतक 60 वर्षीय सुपन राय डोरीगंज थानाक्षेत्र के सिंगही कालूटोला के निवासी बताए जाते है जो मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के महाराजगंज गांव निवासी अपने समधी बुधराम राय के यहां शरण लिया था.
घटना बुधवार की सुबह नौ बजे की बतायी जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सप्ताहभर पूर्व ही वृद्ध अपनी पत्नी तथा एक पुत्र को लेकर बेटी के घर रहने आया था. बुधवार की सुबह सात बजे नाश्ता कर मवेशियो का चारा काट कर लाने के लिए वृद्ध रेलवे लाईन के पार धर्मपुरा के चंवर में निकला था. जहां पानी मे डूबे घास को काटने के क्रम मे अचानक वह पानी की बहती तेज धारा की चपेट में आकर बह गया जिसमे डूबकर उसकी मौत हो गयी. वही इस घटना के बारे मे परिजनो को तब पता चला जब गांव के कुछ और लोग भी पीछे से उसी स्थान पर मवेशियो के लिए चारा काटने पहुंचे तो देखा कि एक लाश पानी में पेड़ की झुकी एक टहनी के सहारे फंसी है जिसकी पहचान के बाद इस घटना की जानकारी परिजनो को दी जिसके बाद ग्रामीण शव को निकालकर सड़क पर रख दिये तथा पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि देने की मांग करते हुए लालबाजार के समीप छपरा-पटना मुख्यमार्ग को बाधित कर दिया. डीडीसी व एसडीएम ने बाढ़ आपदा की ओर से पीड़ित परिवार के आश्रितो को चार लाख रूपये की सहायता राशि शीघ्र दिलाए जाने का आश्वासन दिया.