Advertisement
उपद्रवियों ने किया हमला थानेदार समेत सात घायल
छपरा (सारण) : उपद्रवियों को रोकने गयी पुलिस पर सोमवार की रात भीड़ ने जानलेवा हमला बोल दिया. इस घटना में थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव की है. थानाध्यक्ष वासुदेव राय तथा पुअनि जनार्दन भगत समेत सात पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना के बाद जिला […]
छपरा (सारण) : उपद्रवियों को रोकने गयी पुलिस पर सोमवार की रात भीड़ ने जानलेवा हमला बोल दिया. इस घटना में थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव की है.
थानाध्यक्ष वासुदेव राय तथा पुअनि जनार्दन भगत समेत सात पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना के बाद जिला मुख्यालय से डीएम दीपक आनंद, एसपी पंकज कुमार राज, एएसपी मनीष, एसडीओ सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी रात करीब 10 बजे वहां पहुंचे. जिला मुख्यालय से काफी संख्या में पुलिस बल तथा रैफ के जवान भी वहां भेजे गये. रात को करीब तीन घंटे तक डीएम-एसपी सेमरिया में कैंप करते रहे. इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष वासुदेव राय के बयान पर 30 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कीगयी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि रात को करीब 9.15 बजे सेमरिया मुहल्ले के वार्ड तीन में उपद्रवियों के एकत्र होने की सूचना मिली. तत्काल वहां पुलिस बलों के साथ थानाध्यक्ष पहुंचे और काफी संख्या में लोगों के जमा होने का कारण पूछा तो, उनके उपर तलवार से हमला कर दिया गया, इससे थानाध्यक्ष के बायें हाथ में जख्म बन गया है. इसी दौरान पुअनि जनार्दन भगत भी जख्मी हो गये.
पांच अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. डीएम-एसपी के पहुंचने के बाद रात में उपद्रवियों को खदेड़ कर पकड़ा गया. घटना के बाद रात से ही सेमरिया मुहल्ले में पुलिस पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं. काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. रिविलगंज बाजार समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस चौकसी बरत रही है. पुलिस पर जानलेवा हमला करने तथा उपद्रव मचाने के मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार एक दर्जन आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. मंगलवार को भी डीएम तथा एसपी ने रिविलगंज जाकर स्थिति का जायजा लिया. डीआइजी अजीत कुमार राय ने सेमरिया में हुई घटना की जांच की तथा दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुआ बवाल सोमवार की शाम शांत हो गया था, लेकिन रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया में उपद्रव मचा कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी.
दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवां गांव में भी सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने हंगामा किया और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से इस पर तत्काल काबू पा लिया गया. एसपी पंकज कुमार राज ने बताया कि पूरे जिले में स्थिति नियंत्रण में है और सभी थानाध्यक्षों को तत्परता बरतने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement