दरियापुर : देवघर से जलार्पण कर घर लौट रहे प्रखंड के मनपुरा गांव निवासी दो कावरियों की मौत अनियंत्रित बोलोरों के चढ़ जाने से मौके पर ही हो गयी तथा कई लोग घायल हो गये. इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया़ एक सप्ताह पूर्व कांवरियों की टोली मनपुरा से देवघर के लिए रवाना हुई थी सभी ने धामों का दर्शन किया तथा देवघर-बासुकीनाथ धाम में भोले शिव व पार्वती पर जलार्पण किया.
लौटने के क्रम में कांवरियों की टोली जमुई के एक स्कूल में ठहरी थी. सुबह 4 बजे टोली के चार लोग सड़क किनारे बने रेलिंग पर बैठकर ब्रश कर रहे थे. तभी बोलेरो ने चार लोगों को रौंद डाला. इससे मनपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय अजीत सिंह तथा दरियापुर भुआल गांव निवासी 40 वर्षीय सतन सिंह की मौत हो गयी. वहीं सिंघासन राय तथा अवध सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.