13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट के विवाद में चार यात्रियों को मारा चाकू

लिच्छवी एक्सप्रेस में हुई वारदात छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेलखंड पर शुक्रवार को ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद में दिघवारा के चार यात्रियों को अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है. घटना दिल्ली से सीतामढ़ी जानेवाली डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन में हुई. यात्रियों […]

लिच्छवी एक्सप्रेस में हुई वारदात
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेलखंड पर शुक्रवार को ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद में दिघवारा के चार यात्रियों को अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है. घटना दिल्ली से सीतामढ़ी जानेवाली डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन में हुई. यात्रियों को मऊ जंकशन के पास चाकू मारा गया. घायलों का इलाज बेल्थरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
मऊ जंकशन राजकीय रेल थानाध्यक्ष सियाराम यादव ने बताया कि इस संबंध में हम अपने स्वयं के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किये हैं और जांच कर रहे हैं. घायलों में दिघवारा थाने के बसंतपुर गांव के अभिषेक तुरहा, रत्नेश गुप्ता, दीपक कुमार, रूबी कुमारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आनंद विहार स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल कोच में सीट को लेकर यात्रियों के बीच विवाद शुरू हुआ. वहीं, पर चारों यात्रियों को धमकी भी दी गयी.
ट्रेन जब मऊ जंकशन पर पहुंची, तभी उन्हें चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल यात्रियों को बेल्थरा रोड स्टेशन पर उतार कर यात्रियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. चाकू मारनेवालों की पहचान नहीं हो सकी है और इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. फिलहाल रेल पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें