14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

कवायद. जगमग होगा शहर, प्रमुख चौक-चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी सीसीटीवी कैमरे को सार्थक बनाने के उद्देश्य से भी लगायी जा रही हैं एलइडी फ्लड लाइटें रात के समय रोशनी नहीं होने पर सीसीटीवी कैमरा कारगर नहीं होता शहर को रोशन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ शहर को सुंदर व आकर्षक बनाना […]

कवायद. जगमग होगा शहर, प्रमुख चौक-चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी

सीसीटीवी कैमरे को सार्थक बनाने के उद्देश्य से भी लगायी जा रही हैं एलइडी फ्लड लाइटें
रात के समय रोशनी नहीं होने पर सीसीटीवी कैमरा कारगर नहीं होता
शहर को रोशन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ शहर को सुंदर व आकर्षक बनाना है. लेकिन इसका अहम उद्देश्य अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण भी रखना है.
छपरा(सारण) : शहर के नगरपालिका चौक से कचहरी स्टेशन रोड होते हुए नवनिर्मित फ्लाइओवर तक का इलाका जगमगायेगा. नगर पर्षद प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. करीब एक किलोमीटर के इलाके में एलइडी फ्ल्ड लाइट लगाने की योजना है. शहर को सुंदर व आकर्षक बनाने की योजना के तहत सौंदर्यीकरण कराने का कार्य चल रहा है. इसके तहत अब तक दारोगा राय चौक से लेकर गांधी चौक तक एलइडी फ्लड लाइट लगायी जा चुकी है.
इसके अलावा शहर के दारोगा राय चौक से लेकर ब्रह्मपुर पुल तक करीब पांच किलोमीटर की दूरी में एलइडी फ्लड लाइट लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.
सीसीटीवी कैमरा लगाने की है योजना : शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना है. इससे दिन में तो निगरानी रखी जा सकेगी साथ ही शहर की सड़कों पर होनेवाली गतिविधियों को कैद भी किया जा सकेगा. लेकिन रात के समय रोशनी नहीं होने पर सीसीटीवी कैमरा कारगर नहीं होता है, इसलिए सीसीटीवी कैमरे को कारगर व सार्थक बनाने के उद्देश्य से शहर में एलइडी फ्लड लाइट लगाने का कार्य कराया जा रहा है.
ये इलाके हैं जगमग
भिखारी ठाकुर मोड़ से पुलिस केंद्र तक
पुलिस केंद्र से गांधी चौक होते हुए मौना चौक तक
मौना चौक से नगरपालिका चौक तक
नगरपालिका चौक से समाहरणालय पथ होते हुए थाना चौक तक
थाना चौक से डाक बंगला रोड होते हुए सदर अस्पताल चौक तक
सदर अस्पताल से दारोगा राय चौक तक
होंगे ये लाभ
रात के समय शहर में रिक्शाचालकों व पैदल यात्रियों को आवागमन में होगी सहूलियत
नागरिक सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा
अपराध व अपराधियों पर लगेगी लगाम
एलइडी फ्लड लाइट के इस्तेमाल से बिजली की होगी कम खपत
विद्युत बिल पर आनेवाले खर्च में आयेगी कमी
कम ऊर्जा की खपत से मिलेगी अधिक रोशनी
देर रात भी शहर में महिलाएं व युवतियां निकल सकेंगी बेहिचक
इन इलाकों को मंजूरी
नगरपालिका चौक से योगिनिया कोठी
योगिनिया कोठी से कचहरी स्टेशन रोड होते हुए नवनिर्मित फ्लाइओवर
शहर के इन इलाकों में चल रहा है काम
दारोगा राय चौक से भगवान बाजार चौक तक
भगवान बाजार चौक से काशी बाजार चौक तक
काशी बाजार चौक से गुदरी मोड़ तक
गुदरी मोड़ से श्यामचक मोड़ तक
श्याम चक मोड़ से ब्रह्मपुर पुल तक
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर के नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने तथा नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से पूरे शहर में एलइडी फ्लड लाइट लगायी जा रही है. शहर के पूर्वी छोर से लेकर पश्चिमी छोर तक इलाका पूरी तरह जगमग हो जायेगा. भिखारी ठाकुर मोड़ से लेकर दारोगा राय चौक तक कार्य पूर्ण हो चुका है और दारोगा राय चौक से ब्रह्मपुर पुल तक यह कार्य चल रहा है.
अंजय कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें