मढ़ौरा : थाना क्षेत्र के पकहा गांव में मामूली घरेलू कलह में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. शनिवार की रात्रि सूचना पर पहुंची मढ़ाैरा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले रविवार को पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया. बताया जाता है कि पकहा निवासी सुनील कुमार की पत्नी बिजांती देवी अपने पति के साथ दिल्ली में रहती थी,
जो कुछ दिन पहले ससुराल आयी थी. बीती रात बिजंती देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. घरवाले कुछ समझ पाते, तब तक उनकी जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी. उनके दो बेटों में एक तीन वर्ष का तो दूसरा पांच वर्ष का है. थानाध्यक्ष शशि भूषण चौधरी के अनुसार प्रथम दृष्टया विषपान का मामला लगता है. फिर भी स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम के बाद ही सही स्थिति पर पहुंचा जा सकता है.