13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइ सिक्यूरिटी जोन बनेगा

कवायद. व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रवेश करनेवालों की होगी सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ेगा हवाई अड्डा, उच्च संवेदनशील क्षेत्र की तरह व्यवस्था रहेगी चुस्त रक्षा विभाग के महत्वपूर्ण संस्थानों की तर्ज पर व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे और सुरक्षा प्रबंध को चाक-चौबंद करने के लिए नवीनतम तकनीक पर आधारित आधुनिक उपकरण […]

कवायद. व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रवेश करनेवालों की होगी सुरक्षा जांच

से होकर गुजरना पड़ेगा
हवाई अड्डा, उच्च संवेदनशील क्षेत्र की तरह व्यवस्था रहेगी चुस्त
रक्षा विभाग के महत्वपूर्ण संस्थानों की तर्ज पर व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे और सुरक्षा प्रबंध को चाक-चौबंद करने के लिए नवीनतम तकनीक पर आधारित आधुनिक उपकरण लगाये जायेंगे.
छपरा (सारण) : व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रवेश करनेवालों को कड़ी सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ेगा. सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने की कवायद जिला पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है. न्यायालय प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बीच हुए विचार-विमर्श के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है. पटना हाइकोर्ट की निरीक्षी न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा के साथ भी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए गहन मंत्रणा हो चुकी है.
सरकार को एसपी ने भेजा प्रस्ताव
व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा प्रबंधों को बेहतर बनाने की व्यापक कार्ययोजना पुलिस प्रशासन के द्वारा बनायी गयी है और राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए उठाये जानेवाले कदम की चर्चा की गयी है और इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. सुरक्षा प्रबंधों को बेहतर बनाने के लिए कराये जानेवाले कार्यों की भी चर्चा की गयी है.
क्या है योजना
सभी प्रवेश-निकास द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाना
वाहनों की जांच करनेवाला दर्पण
पैदल प्रवेश करनेवालों की जांच के लिए बैगेज स्कैनर
पूरे परिसर पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाना और नियंत्रित कक्ष स्थापित करना
न्यायालय परिसर की चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाना
खास बातें
मजिस्ट्रेट कॉलोनी से आनेवाले रास्ते को छोड़ कर सभी गेट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगेगा. वर्तमान समय में दो गेटों पर यह व्यवस्था है
चार गेटों पर लगेगा बैगेज स्कैनर
वाहन प्रवेश करनेवाले गेट पर लगेगा वाहन जांच करने वाला दर्पण
सभी गेट पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा
सभी भवनों के बरामदे-गेट, सीढ़ी समेत महत्वपूर्ण स्थानों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा
सभी गेट पर पुलिस चेक पोस्ट स्थापित है
क्या कहते हैं अधिकारी
व्यवहार न्यायालय के सुरक्षा प्रबंध को पुख्ता बनाया जायेगा. इसके लिए आधुनिक व नवीनतम तकनीक पर आधारित उपकरण लगाये जायेंगे. रक्षा विभाग के महत्वपूर्ण संस्थानों के तर्ज पर न्यायालय की सुरक्षा होगी.
पंकज कुमार राज, पुलिस अधीक्षक, सारण
क्या है स्थिति
व्यवहार न्यायालय परिसर में पांच गेट हैं
एक नंबर गेट पर सुरक्षा का प्रबंध है
दो नंबर गेट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगा है
तीन नंबर गेट उत्तर पूर्व में खुलता है, वहां डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से जांच की व्यवस्था है
उत्तर पश्चिम गेट मजिस्ट्रेट कॉलोनी से आने का रास्ता है, वहां भी सुरक्षा का प्रबंध है
गेट नंबर पांच समाहरणालय की तरफ से पैदल आने का रास्ता है. यहां हैंड मेटल डिटेक्टर से जांच होता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें